डुमरांव : अनुमंडल शांति समिति की बैठक में महावीरी झंडा जुलूस शांतिपूर्ण माहौल में निकाले जाने पर जोर

Local news बक्सर बिहार

बक्सर/विक्रांत। डुमरांव अनुमंडल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक एसडीएम द्वारा आहूत की गई। बैठक में अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्र में रामनवमी पर्व के मौंके पर निकाले जाने वाले महावीरी झण्डा जुलूस के बारे में एएसपी श्रीराज एवं एसडीएम कुमार पंकज द्वारा शांति समिति के सदस्यों सहित महावीरी झंडा पूजा समिति के अलावे बजरंग दल, विद्यार्थी परिषद एवं युवा हिंदू वाहिनी के सदस्यों से जानकारी हासिल की।

सबसे पहले ब्रम्हपुर महावीरी झंडा पूजा समिति के सदस्यों में राजू वर्मा एवं संजय कुमार पांडेय द्वारा ब्रहपुर में निकाले जाने वाले झंडा जुलूस रूट के बारे में अवगत कराया गया। साथ ही पुलिस व प्रशासन को निर्धारित समय सीमा दोपहर तक समाप्त कर दिए जाने का भरोसा जताया गया।

दुसरी ओर एएसपी श्रीराज एवं एसडीएम कुमार पंकज द्वारा पंरपरागत तौर पर श्रीराम नवमी के पूजा के अवसर पर डुमरांव नगर में महावीरी झंडा पूजा समिति के सौजन्य से निकाले जाने वाले झंडा जुलूस में शामिल होने वाले लोगो की संख्या, रूट एवं कार्यक्रमों के बारे में बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद एवं युवा हिंदू वाहिनी सेना के सदस्यों से जानकारी प्राप्त की गई।

युवा हिंदू वाहिनी एवं बजरंग दल के सदस्यो द्वारा प्रशासन को पूर्व की भांति महावीरी झंडा जुलूस निकाले जाने की जानकारी दी गई। साथ ही रूट भी पूर्ववत रहने की जानकारी दी गई। शाम से देर रात तक निकलने वाले झंडा जुलूस आयोजन समिति के सहयोगी सदस्यों द्वारा जुलूस में शामिल होने वाले लोगो की अनुमानित संख्या करीब 10 हजार जानकारी प्रदान की गई। वहीं जुलूस भ्रमण की समय सीमा संध्या करीब 5 बजे से देर रात तक की जानकारी दी गई।

सुबह में बाईक जुलूस निकाले जाने की जानकारी देते हुए उसके रूट की जानकारी से एएसपी एवं एसडीएम को अवगत कराया गया। मौंके पर एएसपी श्रीराज द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों से जुलूस शांतिपूर्ण ढ़ंग से निकाले जाने अपील की और जुलूस के दरम्यान कमिटी के सौजन्य से वीडियोग्राफी कराने की व्यवस्था करने, जुलूस में डीजे बजाने पर लगाए गए प्रतिबंध,उन्मादी एवं अश्लील गानों के प्रयोग करने पर रोक लगाए जाने की जानकारी देते हुए कमिटी के सदस्यों से दिशा-निर्देश का अनुपालन करने को कहा।

साथ ही एएसपी श्रीराज द्वारा महावीरी झंडा जुलूस की अनुमति के लिए जल्द से जल्द संबधित अधिकारी के यहां आवेदन प्रस्तुत करने की बाते कहीं गई। एसडीएम कुमार पंकज द्वारा एमएलसी के चुनाव को लेकर जारी आर्दश आचार संहिता लागू रहने की जानकारी दी गई। वहीं शराब बंदी लागू रहने को स्मारित कराते हुए जुलूस के दरम्यान अराजक तत्वों से सर्तकता बरते जाने की बातें कही गई।

बैठक में रेडक्रास सोसाईटी के सचिव डा. बालेश्वर सिंह, ब्रहपुर के राजू वर्मा, पूर्व सचिव मोहन प्रसाद गुप्ता, विमलेश पांडेय, पुराना भोजपुर के सुरेश सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता राजीव रंजन सिंह, दीपक यादव, अनुप पांडेय, रवि कुमार, राजीव कुमार गुप्ता एवं बिनोद पांडेय, पूर्व पार्षद धीरज कुमार एवं संजय कुमार पांडेय के आलावे ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष बीएन चौधरी, डुमरांव थानाध्यक्ष बिदेश्वर राम, नया भोजपुर ओपी प्रभारी राजीव रंजन, सीओ सुनिल कुमार वर्मा, बीडीओ संतोष कुमार सिंह, ब्रम्हपुर बीडीओ एवं अनुमंडल कर्मी ओमप्रकाश कुमार सहित स्थानीय मीडियाकर्मी भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…