डुमरांव : शहीदों की चिताओं पर हर बरस की तरह आज भी लगेगा मेला

ट्रेंडिंग बक्सर बिहार

बक्सर,विक्रांत। शहीदों की चिताओं पर लगेगें हर बरस मेलें……. हर साल की भांति इस साल भी सन् 42 के अमर शहीदों की याद को ताजा करने के लिए 16 अगस्त को राजकीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। शहीद दिवस राजकीय समारोह के आयोजन को लेकर डुमरांव स्थित शहीद पार्क सज-धज कर तैयार हो चुका है। नगर परिषद प्रशासन के सौजन्य से शहीद पार्क के रंग रोगन, साफ सफाई एवं प्रकाश की व्यवस्था की गई है।

समारोह स्थल पर टेंट व कुर्सी की व्यवस्था का कार्य अतिंम चरण पर है। शहीद दिवस के अवसर पर वतन के लिए एक साथ कुर्वानी देने वाले चार वीर सपूतों की फोटो के साथ उनका जीवन-वृत क्षेत्र के सभी सरकारी एवं प्राईवेट स्कूलों की सूचना पटट् पर चस्पाए जानें को एसडीओ द्वारा निर्देशित किया गया है। 16 अगस्त,मंगलवार की सुबह 8.45 बजे से जिलाधिकारी अमन समीर एवं आरक्षी अधीक्षक नीरज कुमार सिंह के नेतृत्व में आंगतुक अतिथियों द्वारा माल्र्यापण किया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक डा.अजीत कुमार सिंह का शहीद दिवस राजकीय समारोह मे शिरकत करना तय है।सत्ता परिवर्तन के बाद राजनीतिक गलियारें में मंत्रिमंडल के गठन व विस्तार को लेकर राजधानी में जारी हलचल के बीच प्रभारी मंत्री का आना असंभव प्रतित होता है। एसडीओ कुमार पंकज ने बताया कि कि कोरोना गाईड लाईन को देखते हुए स्वतंत्रता दिवस एवं शहीद दिवस राजकीय समारोह के मौके पर कई कार्यक्रमों को स्थगित करना पड़ा है।

उधर, 16 अगस्त शहीद दिवस के अवसर पर अपराह् बेला में अमर शहीद कपिलमुनि के परिजनों द्वारा जुलूस की शक्ल में शहीद स्मारक स्थल पर पंहुच कर परपंरागत तौर पर श्रद्धासुमन अर्पित करने एवं शहीद स्मारक समिति,डुमरंाव द्वारा सायं काल में शहीद स्मारक स्थल शहीदों की स्तूप के पास दीप प्रज्जवलित करने का कार्यक्रम तय है। समिति के संयोजक संजय चंद्रबंशी नें बताया कि अमर शहीदों की याद को ताजा करने को लेकर सामान्य नागरिकोे के सहयोग से श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद दीप प्रज्जवलित किया जाएगा।