डुमराँव, विक्रांत : आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर भाकपा माले के डुमराँव विधायक डॉ. अजीत कुमार सिंह ने जवाहर नवोदय विद्यालय, नावानगर में ध्वजारोहण किया । राष्ट्रगान के बाद छात्रों-छात्राओं द्वारा आयोजित परेड का निरीक्षण किया । परेड निरीक्षण के बाद एन सी सी कैडरों द्वारा सलामी दी गयी । विधायक ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया ।
छात्रों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि हमारे शहीदों ने जिस भारत का सपना देखा था, उसे हम सब को पूरा करना है । दुर्भाग्य से जब आज आजादी की 75 वीं वर्षगांठ देश मना रहा है तो आजादी आंदोलन के तमाम मूल्य खतरे में दिख रहे हैं । विधायक ने कहा कि शिक्षा किसी भी देश का सबसे शक्तिशाली हथियार होता है, जिससे आप अपनी मानसिकता के साथ-साथ अपने राष्ट्र को भी नई दिशा प्रदान कर सकते हैं ।
आप सभी खुशनसीब हैं कि जवाहर नवोदय विद्यालय जैसे प्रतिष्ठित संस्थान में शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दूसरे सरकारी स्कूलों की हालतबेहद चिंताजनक है । जिसका खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ रहा है । अन्य सरकारी स्कूलों में आधारभूत ढांचे का अभाव और संबंधित विषयों के शिक्षकों की कमी के चलते यह स्थिति पैदा हुई है । ऐसे में छात्रों में भी सीखने की ललक कम हो जाती है । इस ललक को बढ़ाने के लिए न तो स्कूल कोई पहल करता है और न ही शिक्षक, नतीजा छात्र महज खानापूर्ति, मिड डे मील और सरकारी योजनाओं के तहत मिलने वाले पैसों के लिए ही स्कूल जाते हैं ।
उन छात्रों के लिए स्वतंत्रता के कोई मायने नहीं रह जाते और वे इसकी कीमत को समझने में सक्षम नहीं होतें। आजादी एक निरंतर प्रक्रिया है जिसे हर रोज हमें बचाना होगा। आज हमें ये घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने डुमराँव विधानसभा क्षेत्र के 7 मध्य व विद्यालयों को ‘मॉडल स्कूल’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है। आगामी स्वतंत्रता दिवस तक हम इस कार्य को पूरा करेंगे । इसके मौके पर प्राचार्य सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका मौजूद थे।