डुमरांव के विधायक का जनता के द्वार कार्यक्रम जारी

बक्सर बिहार

चौगाईं के खेवली में विधायक डा. अजीत सिंह का आपके द्वार जन संवाद कार्यक्रम आयोजित

बक्सर, बीपी प्रतिनिधि। जिला के चौगाईं प्रखण्ड क्षेत्र के के खेवली गाँव में ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शनिवार को ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस जनसंवाद में विधायक डॉ० अजीत कुमार सिंह को ग्रामीणों ने अपने सार्वजनिक, सामाजिक एवं व्यक्तिगत समस्याओं से अवगत कराया। जनसंवाद में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने लिखित आवेदन देकर गाँव से पानी निकासी की समुचित व्यवस्था करने, सिंचाई के लिए करहा का पक्कीकरण करने, शिक्षा व्यवस्था, विद्यालयों को दुरुस्त करने, स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित कराने की मांग माननीय विधायक के समक्ष रखीं।

अधिकतर लोगों द्वारा कई बार राशनकार्ड का फॉर्म भरने के बाद भी अभी तक राशनकार्ड से वंचित रहने की शिकायत की गई। महादलित परिवार ही नहीं बल्कि पिछड़े वर्ग के भी गरीब और बेघर लोगों को आवास योजना का लाभ नहीं मिला है। विधायक ने सभी पात्र गरीबों को राशनकार्ड का नया फॉर्म भरने का अनुरोध किया और आस्वस्त किया कि जल्द से जल्द राशनकार्ड निर्गत कराने के लिए कार्रवाई की जायेगी।

ये बात भी सामने आई कि आंगनवाड़ी केंद्र की दुर्दशा है, समुचित बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए समुचित बिजली के पोल तार को खेत तक पहुंचाने का कार्य के साथ-साथ महिलाओं के लिये सार्वजनिक शौचालय के निर्माण की मांग भी रखी।

सभी मांगो पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए इसके समाधान का प्रयास किया जाएगा। जनता की हर तरह की समस्याओं के समाधान के लिए सड़क से विधानसभा तक जनता के सहयोग से लड़ता रहूँगा। मुझे पूरा विश्वास है कि पूरी जनता इस राजनीतिक सामाजिक हक अधिकार की लड़ाई में कन्धे से कंधा मिलाकर साथ रहेंगे