डुमरांवः गाजे बाजे के साथ धूम-धाम से निकाला गया श्रीमहावीरी झंडा शोभा यात्रा

बिहार

शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय रहे शामिल।
एएसपी एवं एसडीएम विधि-व्यवस्था संघारण को खुद मुस्तैद रहे।

बक्सर/विक्रांत। चैत्र श्रीराम नवमी पर्व के अवसर पर श्री महावीरी झंडा पूजा समिति, डुमरांव के सौजन्य से रविवार की शाम श्रीमहावीरी झंडा शोभा यात्रा निकाला गया। नगर स्थित राजगढ़ के प्रांगण से शोभा यात्रा निकाला गया। जो नगर के विभिन्न सड़को से गुजरते हुए देर रात गढ़ चैक काली मंदिर के पास पंहुचा।

वहां देर रात तक दूर सुदूर इलाके से पंहुचे विभिन्न कला डंड प्रहार, तलवार बाजी, गदा एवं बनैठी के कलाकारो द्वारा प्रदर्शन किया गया। शोभा यात्रा भ्रमण के दरम्यान श्री महावीरी झंडा पूजा रथ का दर्शन एवं झांकी देखने के लिए सड़को के किनारे श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।

शोभा यात्रा के दरम्यान जबलपुर एवं बाराणसी के कलाकारो द्वारा बजाए जाते ढ़ोल के आलावे बाराणसी का राधा-कृष्ण लीला एवं शिव तांडव की झांकी आर्कषण का केन्द्र बिंदु बना रहा। इसके पहले श्री महावीरी झंडा शोभा यात्रा निकाले जाने से पहले आयोजन समिति के सदस्यों द्वारा शक्ति की प्रतिक के रूप में कन्या पूजन किया गया। वहीं समिति के सदस्यो द्वारा करीब 51 कन्याओं को भोजन कराए जाने के बाद उन्हें अंगबस्त्र देकर विदा किया गया।

शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय,राज परिवार के युवराज कुमार शिवांग बिजय सिंह के आलावे एएसपी श्रीराज,एसडीएम कुमार पंकज सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सैकड़ो की संख्या में प्रबुद्ध नागरिक बतौर अतिथि शामिल रहे। शोभा यात्रा मंे शामिल होने पंहुचे अतिथियों को समिति के संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद उर्फ गुरू जी के नेतृत्व में कृष्ण मुरारी केशरी, मनोज वर्मा, रिशु जायसवाल, अनिल कुमार, दीपक गुप्ता, विनोद केशरी, विपीन चैरसिया, कुंदन कुमार, मदन गुप्ता, कमल चैरसिया, नीरज केशरी, विजय वर्मा, अशोक चंद्रबंशी, एवं शौर्य केशरी द्वारा सिर पर केसरिया रंग का पगड़ी बांध कर एवं प्रसाद प्रदान कर स्वागत एवं सम्मानित किया गया।

विधि-व्यवस्था चुस्त व दुरूस्त रहा-श्री महावीरी झंडा शोभा यात्रा के मौंके पर पूरे नगर के विभिन्न चैंक-चैमुहाने पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारी डटे रहे।नगर के बड़ी मस्जिद के पास आपूर्ति पदाधिकारी बिजय कुमार तिवारी के साथ सअनि हमीद, काली मंदिर के पास कृषि समन्वयक राघवेन्द्र कुमार प्रकाश के साथ सअनि बांका चैधरी, शहीद मर्द के पास तकनिकी सहायक कौशलेन्द्र कुमार,चीक टोली, बस स्टैण्ड के पास कृषि पदाधिकारी दिलीप कुमार के साथ पुलिस अधिकारी, राजगोला रोड, छठिया पोखरा, तिवारी टोला एवं गौशाला रोड एवं ठठेरी बाजार में पुलिस बल के साथ कनिय अभियंता रविन्द्र सिंह तैनात रहे।इस प्रकार पुलिस-प्रशासन द्वारा चिह्ति कुल 26 स्थानों पर पुलिस बल के साथ दण्डाधिकारी की तैनाती रही। आवांछनीय तत्वों पर पैनी नजर बनाए रखने को लेकर सादे लिवास में महिला एवं पुरूष पुलिस के जवान तैनात दिखे।

कोरान सराय के थानाध्यक्ष जुनैद आलम एवं कृष्णाब्रम्ह थानाध्यक्ष संतोष कुमार के साथ एएसपी एवं एसडीएम खुद विधि-व्यवस्था संघारण का नेतृत्व कर रहे थे।दुसरी ओर शोभा यात्रा के दरम्यान निगाहबानी के लिए नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, डुमरांव थानाध्यक्ष बिदेंश्वर राम एवं अंचलाधिकारी सुनिल कुमार वर्मा भ्रमणशील दिखे।शोभा यात्रा को लेकर नगर परिषद प्रशासन के सौजन्य से नगर में किए गए साफ सफाई के कार्य का श्रद्धालुओं द्वारा सराहनीय बताया गया।