एसडीओ कुमार पंकज ने श्रावणी मेंला के तैयारियों को लेकर 11 जुलाई को ब्रम्हपुर में बुलाई बैठक
बक्सर, विक्रांत। सावन माह में ब्रम्हपुर के प्रसिद्ध ब्रम्हेश्वर शिव मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था एवं लगने वाले श्रावणी मेंला की तैयारियों में अनुमंडल प्रशासन जुट गया है। इस साल सावन माह के अवसर पर 14 जुलाई से 14 अगस्त तक ब्रम्हेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने की संभावना है।इसी कड़ी में एसडीओ कुमार पंकज द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना को लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था व श्रावणी मेंला के दरम्यान विधि-व्यवस्था संघारण को लेकर की गई तैंयारियों की समीक्षात्मक बैठक आगामी 11 जुलाई को अपराह् तीन बजे ब्रम्हपुर प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में बुलाई गई है।
एसडीओ द्वारा बुलाई गई समीक्षात्मक बैठक में ब्रम्हपुर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, ब्रम्हपुर थानाध्यक्ष, पुलिस अंचल निरीक्षक, विद्युत विभाग आपूर्ति के कार्यपालक अभियंता, अग्निशामन के प्रभारी पदाधिकारी, भवन प्रमंडल विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएनसी परियोजना प्रबंधक, ग्रामीण कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत ब्रम्हपुर के प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी, ब्रम्हपुर की अंचलाधिकारी सहित बाबा ब्रम्हेश्वर नाथ मंदिर के प्रबंध समिति के सदस्यों, मंदिर के आस पास के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बुलाया गया है।
साथ ही एसडीओ द्वारा ब्रम्हपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को मंदिर प्रबंध समिति के सदस्यों सहित मंदिर के आस पास के जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं को बैठक में भाग लेने के लिए सूचित किए जाने को निर्देश जारी किया गया है।