डुमरांव स्थित कृषि कालेज के दो विज्ञानी डा.प्रकाश सिंह व डा.सुदय प्रसाद को कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने किया सम्मानित
बक्सर,विक्रांत। बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह नें सूबे के लोगो से बाग बागीचे को सुदृढ़ बनाए जाने को सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधान मंत्री सिंचाई योजना का लाभ उठाने की अपील की है। उन्होनंे कहा कि प्रधान मंत्री सिंचाई योजना में कृषि विभाग द्वारा बोरिंग लगाए जाने के लिए करीब 90 फीसदी अनुदान राशि उपलब्ध कराया जाता है।उन्होनें कहा कि जलवायु को देखते हुए सरकार द्वारा इस योजना को लागू किया गया है।उक्त बातें कृषि मंत्री श्री सिंह शुक्रवार को डुमरंाव स्थित वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय के अतिथि गृह में स्थानीय मिडीया कर्मियों से बात चीत के दरम्यान कही।
आगे, कृषि मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डुमरांव स्थित कृषि कालेज के निकट करीब 5 एकड़ उपलब्ध कृषि विभाग की जमीन हर्टिकल्चर फार्म के रूप में विकसित करने के लिए कृषि कालेज को हस्तांतरित कर दिया गया है।हर्टिकल्चर फार्म में विज्ञानियों द्वारा साग-सब्जियों पर शोध का कार्य जल्द शुरू किया जाएगा। कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि पशुपालन विभाग के हरियाणा फार्म के पास कृषि कालेज की एक सौ एकड़ जमीन की घेराबंदी का काम तेजी पर चल रहा है। घेराबंदी के दरम्यान आस पास में बसे ग्रामीणों द्वारा किए जाने वाले आपति के कारण की जानकारी लेकर उनकी समस्या का निदान करने को लेकर विश्व विद्यालय एवं कालेज प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होनें बताया कि हरियाणा फार्म की जमीन पर बाग-बागीचा को सुदृढ़ किया जाएगा। साथ ही नीलगाय को पालतू जानवर बनाए जाने को शोध केन्द्र के लिए अलग से भवन का निर्माण कराया जाएगा।
मंत्री नें डा.प्रकाश सिंह व डा.सुदय प्रसाद को किया सम्मानित‘ बिहार सरकार के कृषि मंत्री द्वारा डुमरांव स्थित वीर कुंवर सिंह कालेज के दो मेधावी विज्ञानी डा.प्रकाश सिंह एवं विज्ञानी डा.सुदय प्रसाद को पुष्प गुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया गया। मौंके पर कृषि मंत्री श्री सिंह नें कहा कि विज्ञानियों के मेधा से प्रांत गौरवान्वित है। उन्होनें बताया कि विज्ञानी डा.प्रकाश सिंह के धान की नई प्रजाति ‘हीरा‘ को देश स्तर पर मान्यता मिली है।भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा धान की नई प्रजाति हीरा को अधिसूचित करने का निर्णय लिया है।जो बिहार प्रांत के लिए गौरव की बात है।
आगे, कृषि मंत्री ने बताया कि नीलगाय को पालतू जानवर बनाए जाने की दिशा में बिहार प्रांत ने देश में पहली बार कृषि कालेज के विज्ञानी डा.सुदय प्रसाद के माध्यम से कदम बढ़ाया है। यह एक साहसिक कदम व गौरव प्रदान करने वाली है। वहीं कृषि मंत्री अमरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा अतिथि कक्ष में बुलाकर दोनों विज्ञानी को पुष्प गुच्छा प्रदान कर सम्मानित करते हुए उनकी हौसला आफजाई की गई। मौंके पर कृषि मंत्री नें कालेज के प्राचार्य डा. रियाज अहमद को 15 अगस्त ‘स्वतंत्रता दिवस‘ पर बिशेष समारोह आयोजित कर दोनों विज्ञानी को सार्वजनिक रूप से सम्मानित करने को निर्देशित किया।
इसके पूर्व कृषि मंत्री द्वारा कालेज परिसर में वीर कुंवर सिंह की विशालकाय स्थापित प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया।
इस मौंके पर प्राचार्य डा.रियाज अहमद, डा.बिनोद कुमार सिंह,डा.डी.के.सिंह, डा.मणीभूषण ठाकुर, देवेन्द्र नारायण सहित कृषि कालेज परिवार के अन्य सदस्यों के आलावे भाजपा नेंता ओमप्रकाश भुवन, इंद्रजीत कुमार सिंह, वकील सिंह, दीपक कुमार सिंह, लालबाबू सिंह एवं पप्पू सिंह आदि मौंजूद थे। बाद में कृषि मंत्री उप्र के परिवहन मंत्री उदयशंकर सिंह के दिवगंत पिता के निधन पर शोक संत्पत परिजनों से भेंट कर ढ़ाढस बंधाने उनके पैतृकम गांव सिमरी के छोटका राजपुर को कूच कर गए।