Buxer, Vikrant : भाकपा- माले का दो दिवसीय 10वां बक्सर जिला सम्मलेन 7-8 सितम्बर 2022 को शहीद कॉमरेड जीवन-विकास-नरसिंह नगर (डुमराँव) के शहीद कॉमरेड राजेश-ज्योति प्रकाश सभागार (कलावती काम्प्लेक्स) डुमराँव में आयोजित है। उद्घाटन सत्र 12 बजे दिन से होना है। 10वें जिला सम्मलेन का उद्घाटन भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद कॉमरेड रामेश्वर प्रसाद करेंगे तथा मुख्य अतिथि भाकपा-माले के बिहार राज्य सचिव कॉमरेड कुणाल होंगे। उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्या वक्ता राज्य नेता व डुमराँव विधायक कॉमरेड अजीत कुमार सिंह सहित विभिन्न सामाजिक धड़ों के लोगों को आमंत्रित किया गया है।
जिला सचिव कॉम० नविन ने कहा कि अभी बिहार की सत्ता से भाजपा को बेदखल किया गया है अब आगे संघर्ष तेज़ कर 2024 में केन्द्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंका जाएगा। उन्होंने कहा कि बेतहाशा महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से आम जनता त्रस्त हैं। देश की बुनियादी संपदा रेल, बैंक, कल-कारखाने, जल-जंगल-जमीन यानी सबकुछ कॉरपोरेट कंपनियों खासकर अंबानी-अडाणी के हवाले किया जा रहा है।
देश में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ सांप्रदायिक जहर घोला जा रहा है। हमारे सामने प्राथमिक स्तर पर भाजपा के साम्प्रदायिक फासीवाद से मुकाबला करने की मुख्य चुनौती है। इसलिए बढ़ते फासीवादी हमले के खिलाफ, लोकतंत्र, संविधान और जन-अधिकारों की रक्षा के लिए भाकपा-माले को मजबूत करने की अपील के साथ यह सम्मलेन आयोजित है। सम्मलेन में जिला के 150 प्रतिनिधि शामिल होगें।