DESK : नवरात्रि की महानवमी के बाद कल दशमी यानी रावण दहन होगा. पटना में दशहरे के अवसर पर रावण दहन की तैयारियां की जा रही है. इस बार गांधी मैदान में होने वाला रावण वध काफी आकर्षक होगा. इस बार रावण का आकार 70 फीट ऊंचा रहेगा. शाम चार बजे से दर्शकों का गांधी मैदान में प्रवेश शुरू हो जाएगा. रावण वध का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रहेंगे. इसके साथ ही दशहरा कार्यक्रम में विजय चौधरी और कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी विशेष रूप से आमंत्रित किया जा सकता है .
गांधी मैदान में हो रहे दशहरा कार्यक्रम के लिए वीआईपी लोगों का एक अलग गेट से आगमन होगा. दशहरा कमेटी की अध्यक्ष कमल नोपानी बताती हैं कि पटना दशहरा कमीटी हर बार नया करने का प्रयास करती है. इस बार 70 फीट के रावण का निर्माण किया जा रहा है तो वहीं 65 फीट के मेघनाथ और 60 फीट के कुंभकरण का निर्माण होगा. इस बार के लंका दहन की सबसे खास बात है कि लंका के आगे दो द्वारपाल होंगे और उनके बीच हनुमान जी अंदर जाकर पूरी लंका को जलाते हुए सीता मां को लेकर निकलेंगे. ये दृश्य देखने में काफी खूबसूरत और आकर्षक होगा.वहीं रावण वध के लिए इको फ्रेंडली आतिशबाजी लगाई जाएगी जिससे कम प्रदूषण होगा. लोग आराम से इसका आनंद ले सकेंगे.
कमल नोपानी ने बताया कि रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के लिए हर साल अलग तरह के वस्त्र रखते हैं. इस बार राजस्थान और दक्षिण भारत से वस्त्र मंगाए गए हैं. तीनों के वस्त्र देखने में काफी खूबसूरत होंगे. वहीं कमल नोपानी ने मीडिया के माध्यम से आम लोगों से एक अपील भी की है. उन्होंने कहा कि बच्चों को लेकर साथ आने वाले लोग अपने बच्चे के पॉकेट में घर का पता नाम, नंबर और आदि डिटेल्स डाल दें. यदी किसी का बच्चा खो जाए तो हम उस पर्चे की मदद से परिवार तक पहुंच सकें. रावण वध के लिए डीएम चंद्र शेखर सिंह और एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने भी बैठक की है. बैठक में सभी सुरक्षा कर्मियों एवं दंडाधिकारियों को उचित निर्देश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था में कोई कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी गई है.