केंद्रीय बजट से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति : गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री

Politics बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। सूबे के गन्ना उद्योग एवं विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि केंद्रीय बजट हर वर्ग और तबके के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और देश आत्मनिर्भर होगा। कुमार बुधवार को भाजपा के जिला कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि बजट में किसानों के लिए विशेष प्रावधान किए गए हैं। इसमें तिलहन का घरेलू उत्पादन बढ़ाने व जैविक खेती प्रोत्साहन का लक्ष्य भी तय किया गया है। बजट में बिहार के लिए 7,846 करोड़ की अतिरिक्त राशि की व्यवस्था की गई है। अगले वित्तीय वर्ष में बिहार को केंद्रीय करों में राज्य के हिस्से के रूप में 82,138 करोड़ की राशि अनुमानित है। दूरदर्शी और सर्वस्पर्शी बजट के लिए पीएम नरेंद्र मोदी तथा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं।

भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं, उद्योगों, रक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों के हितों को ध्यान में रखकर बनाया गया यह बजट देश को एक नई दिशा देगा। मौके पर पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, महामंत्री डा. लालबाबू प्रसाद, मीडिया प्रभारी गुरलेज शहजाद, पार्टी प्रवक्ता संजीव सिंह, मार्तंड नारायण सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें…