सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ मुस्तैद दिखा पुलिस प्रशासन
मोतिहारी/मेहसी /बीपी टीम। पूर्वी चंपारण जिले में ईद -उल -फितर का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लोग एक दूसरे के गले मिल कर ईद की बधाई दी। साथ ही दिन भर लोग दोस्तो तथा रिश्तेदारों के यहाँ घूम घूम कर सेवइयां खाने के परम्परा को जारी रखा और ईद की बधाई देते रहे।
इस पर्व को लेकर जिला प्रशासन विधि व्यवस्था को लेकर हर ईदगाह, मस्जिद और चौक चौराहों पर मुस्तैद दिखा। वहीं अब तक शांति और सौहार्द के बीच पर्व मनाए जाने की खबर है। वहीं जिला मुख्यालय, लखौरा, मेहसी, ढाका, रक्सौल, आदापुर में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पुलिस टीम मुस्तैद रही। वहीं असमाजिक तत्वों पर भी पुलिस की खास नजर रही।
वहीं मेहसी में ईदुल फितर की नमाज के वक्त नमाजियों की भारी भीड़ के सामने ऐतिहासिक 106 वर्ष पुरानी मिर्ज़ापुर ईदगाह (सायरा मस्जिद) छोटी पड़ गई । इस ईदगाह में मेहसी प्रखंड के करीब दो दर्जन से अधिक गांवों के मुसलमानों ने नमाज अदा किया। मिर्ज़ापुर ईदगाह के अतिरिक्त हरपुरनाग, मैन मेहसी , कोठिया देवाजित परसौनी, ढरगावां, बथना, सराय बनवारी, काज़ी चक आदि जगहों पर भी ईद की नमाज अदा की गई। जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। नमाज के वक्त पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा।
मिर्ज़ापुर ईदगाह में ईद उल फितर की नमाज़ कारी जर्रार ने पढ़ाया। नमाज़ के बाद दुआ मांगी गई। जिसमें पूरी दुनिया के लिए अल्लाह से अमन व चैन की दुआ मांगी गई। हिंदुस्तान की सलामती व तरक्की की दुआ मांगी गई। इस मौके पर डॉक्टर टीपू सुल्तान,तहसीन खान,वकील अंसारी, हाजी गयासुद्दीन,इमाम हसन कुरैशी, अली इमाम क़ुरैशी, अब्दुल रशीद, मास्टर शाहिद रज़ा, लतीफुर रहमान, अबसार अहमद राजू, रिज़वान अहमद नन्हे, ताजुल हक़ ताज,हाफिज अल्ताफ आलम, खुर्शीद आलम, नईम खान, सहित बड़ी संख्या में नमाज़ी मौजूद थे।
यह भी पढ़े..