स्कूल वैन के अनियंत्रित होकर पलटने से आठ बच्चे जख्मी

बिहार

बगहा/जेपी श्रीवास्तव। जिला के पतिलार स्थित आक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल की एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलट गई। इस वैन में 16 छात्र- छात्राएं सवार थे। बताया जाता है की यह वैन रतवल गांव से छात्र- छात्राओं को बैठाकर विद्यालय लें जा था।

इसी क्रम में चौतरवा रतवल मुख्य मार्ग के समीप हरिहर उच्च विद्यालय के समीप छात्रों से भरी वैन पलट गई। इस दौरान सभी छात्र चोटिल हो गए। परंतु इन सभी बच्चों में से आठ बच्चो को स्थानीय लोगों तथा स्कूल प्रबंधन के सहयोग से बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया। चिकित्सकों ने सभी आठ छात्र छात्राओं को इलाज कर भेज दिया। इस घटना की जानकारी जब छात्रों के परिजनों की हुई तो कुछ देर के लिए चीख पुकार मच गई।

स्कुल की वैन छोड़ चालक भाग कर फरार हो गया। यह घटना गुरुवार की सुबह 6.00 बजे की है। इस घटना की बाबत उक्त स्कुल के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया की समय पर सभी घायल बच्चो को बगहा अस्पताल पहुंचा कर प्राथमिकता से इलाज कराया गया है। आवश्यकता के अनुसार आगे भी इलाज कराया जायेगा। सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं। दूसरे तरफ चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया की घायल बच्चों के अभिभावक के द्वारा अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हो सका है। यदि आवेदन प्राप्त होगा तो स्कुल प्रबंधन के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज किया जायेगा।

यह भी पढ़े ..