मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बोचहा विधानसभा उपचुनाव को स्वच्छ और निष्पक्ष सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग सख्त है। चुनाव आयोग नेइसके लिए 18 टीमें तैनात की है। तमिलनाडु के भारतीय प्रशासनिक सेवा केअधिकारी तमीज वेंदनके नेतृत्व मे टीम ने अपना काम शुरू कर दिया है। वोटो की खरीद-फरोख्त रोकने, मतदाताओं को धमकाने या प्रलोभन देने जैसी घटनाओं को रोकने के लिए तीन उडनदस्ता, नौ स्टैटिक जांच टीम, दो सहायक व्यय पर्यवेक्षक, दो वीडियो निगरानी एक वीडियो अवलोकक, व एक लेखा टीम क्षेत्र मे सक्रिय कर दिया गया है।
स्टैटिक टीम बोचहा विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात की गई है। यह टीम मतदाताओं से किसी भी प्रत्याशी द्वारा डराने अथवा प्रलोभन देने की बाबत जानकारी लेकर सम्बंधित अधिकारी को रिपोर्ट कर रही है। संदिग्ध लोगों की गतिविधायों पर पैनी नजर रखी जाने लगी है। उडनदस्ता टीम विधानसभा क्षेत्र का लगातार भ्रमण कर रही है। बताते चलें कि यहां 12 अप्रैल को चुनाव होना है और वोटो की गिनती 16 अप्रैल को होगी। मतदान की तारीख नजदीक आते ही चुनाव प्विरचार हेतु भिन्न प्रत्याशियों एवं राजनीतिक दलों की क्षेत्र मे गतिविधियां बढ गई है।
यह भी पढ़ें…