लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत निर्धारित समयावधि में करायें निष्पादन
सभी सीडीपीओ से कारण पृच्छा व एक दिन का वेतन कटौती करने का निदेश
बैठक में अनुपस्थित जिला खनन पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निदेश
बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार प्रत्येक सोमवार को विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा कर रहे है। सोमवार की बैठक में जिलास्तर के सभी पदाधिकारी समाहरणालय सभाकक्ष में तथा अनुमंडल, प्रखंड स्तर के सभी पदाधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े रहें तथा कार्य प्रगति से अवगत कराते रहेंगे। बिना सक्षम पदाधिकारी के मुख्यालय छोड़ने एवं बैठक से अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
जिला पदाधिकारी ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली कार्यालय स्तर पर विभिन्न आरोप/जांच बिहार मानवाधिकार आयोग चौकीदार के विरुद्ध लंबित विभागीय कार्यवाही, पेट्रोल पम्प स्थापना, सीडब्लूजेसी/एमजेसी, लोकायुक्त, राजस्व, लोक सेवाओं का अधिकार, लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम, मुख्यमंत्री के जनता दरबार, विभागीय कार्यवाही, सेवान्त लाभ, बाल संरक्षण इकाई, पेंशन वितरण, निबंधन, कोविड मृत्यु अनुदान, बाढ़ पूर्व तैयारी, खनन, परिवहन, मद्य निषेध, समेकित थरुहट विकास अभिकरण, जिला स्वास्थ्य समिति, कोविड-19 टीकाकरण/टेस्टिंग की विस्तृत समीक्षा संपन्न हुई। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि पंचायत स्तर पर संचालित आरटीपीएस काउंटर का संचालन नियमित संचालन सुनिश्चित करें।
आरटीपीएस संचालन से संबंधित जियो फैन्स लॉगइन कराना सुनिश्चित करें। संबंधित कार्यपालक सहायक की उपस्थिति की औचक जांच भी सुनिश्चित करें, यथा समय आरटीपीएस काउंटर की विस्तृत जांच भी सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया कि प्रत्येक स्थिति में पंचायतों में आरटीपीएस काउंटर का संचालन हो, इसे सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी अधिनियम है। लोक सेवाओं का अधिकार अधिनियम अंतर्गत प्राप्त आवेदनों का निर्धारित समयावधि में निष्पादन कराना सुनिश्चित करें।
इतना ही नहीं लंबित मामले का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित करें। विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों की समीक्षा के उपरांत जिला पदाधिकारी ने कहा कि निष्पादन की प्रगति अच्छी है। लंबित मामलों का निष्पादन त्वरित गति से कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिन मामलों का निष्पादन करा दिया जा रहा है उससे संबंधित रिपोर्ट कार्यकारी विभाग को ससमय आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाय।
समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी ने सभी सीडीपीओ से कारण पृच्छा तथा एक दिन का वेतन कटौती करने का निदेश दिया। बैठक में अनुपस्थित रह जिला खनन पदाधिकारी से कारण पृच्छा का निदेश दिया गया। उपर्युक्त बैठक में उप विकास आयुक्त अनील कुमार, अपर समाहर्ता अनील राय, प्रबंधक बेतिया राज विनोद कुमार सिंह व सभी एसडीएम, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल राजस्व पदाधिकारी उपस्थित रहे।