ईओ अमित कुमार ने कहा कि खेल प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा

बिहार सासाराम

सासाराम, अरविंद कुमार। सिंहप्लास्टिक से नुकसान को देखते हुए सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक पर 1 जुलाई से रोक लगा दिया है। जिसको लेकर एक अभियान छेड़ दिया गया ताकि प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को बचाया जा सके। जिस प्लास्टिक से खेत बंजर हो जाए और लोगों को सेहत पर असर पड़े उस प्लास्टिक पर रोक लगा कर के सभ जीव जंतुओं के साथ सरकार की कदम की सभी लोग जिसको लोग समर्थन भी किया जागरूक लोग पहले ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करना बंद कर दिया था और रोक लगने के पूरी तरीके से प्लास्टिक छोड़ दिया है लोगों से जागरूक कर रहे हैं।

जिनमें नगर परिषद के कई लोग शामिल हैं सोमवार को नगर परिषद कार्यालय में ईओ अमित कुमार की अध्यक्षता में बैठक किया गया। बैठक में उपस्थित नगर परिषद के सभी विद्यालय के शिक्षक जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने पर चर्चा की गई। इसमे जागरूक रैली को लॉकर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

ईओ अमित कुमार के द्वारा बताया गया कि नगरस्तरीय विद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत 4 अगस्त को निबंध प्रतियोगिता, 6 अगस्त को प्रभातफेरी और 12 बजे के बाद पेंटिंग,10 अगस्त को साईकिल रैली, हाई स्कूल के छात्र भाग लेंगे। 13 को को चयन समिति की बैठक, 15 अगस्त को को नगर परिषद कार्यालय पर पुरस्कार वितरण का आयोजन किया गया है।

इसके लिए कार्य योजना तैयारी कर ली गई है। बैठक में लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। इस अवसर पर शिक्षक ददन सिंह, मुकेश कुमार, सुरेश कुमार, नीरज कुमार, टैक्स दारोगा सत्यनारायण प्रसाद, प्रधान सहायक संजय चौधरी, सचिदानंद सिंह, अशोक कुमार, धनजी राम, ऋतु रंजन, सुमन कुमारी, रवीना कुमारी, दीपक कुमार, आदि उपस्थित थे।