राम कृष्णा नगर के जगनपुरा में हुआ हादसा
फुलवारी शरीफ, बीपी प्रतिनिधि। रामकृष्ण नगर के जगनपुरा में दूध गर्म करने के दौरान गैस सिलेंडर में आग लग जाने के कारण ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में घर के दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बारे में बताया जाता है कि अरविंद राम की पत्नी गैस पर दूध गर्म कर रही थी। इसी दौरान अचानक से गैस सिलेंडर में आग लग गया। आग को बुझाने के लिए अरविंद का बेटा छोटू कुमार दौड़ा जो आग में जुलझ गया भाई को आग की चपेट में आता देख बहन रौशनी कुमारी गई वह भी आग के चपेट में आ गई।
घर वालों ने बचाव के लिए शोर मचाना शुरू किया तब आस पास के लोग पहुंचे और किसी प्रकार आग लगे सिलेंडर को घर से निकाल कर बाहर फेंका। बाहर फेंकने के साथ ही सिलेंडर में धमका हो गया। लोगों ने घायल रोशनी और छोटु को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। वही इस हादसे को लेकर पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ रहा। पुलिस के मुताबिक कि जगनपुरा में सरकारी विद्यालय के पीछे अरविंद राम अपने परिवार के साथ रहते हैं। शनिवार को अरविंद राम पेंटिंग करने पास के गांव गए थे।
घर में उनकी दो बेटी रोशनी कुमारी ( 16 वर्ष ) एवं चंदा कुमारी ( 14 वर्ष ) उनके दो बेटे राकेश कुमार ( 19 वर्ष ) एवं छोटू कुमार ( 17 वर्ष ) के घर में थे। आसपास के लोगों ने बताया कि अरविंद राम की पत्नी शनिवार को ही नया गैस सिलेंडर लेकर दूध उबालने के लिए जैसे ही गैस जलाए अचानक उसमें आग लग गया। आग लगते ही घर के सभी बच्चे आग बुझाने के लिए वहां दौड़ पड़े। इसी क्रम में छोटू कुमार आग बुझाने के लिए आगे बढ़ा और वह इसमें झुलस गया।
दूसरी तरफ अरविंद राम की बेटी रोशनी कुमारी भी आग बुझाने दौड़ी और आग की चपेट में आकर रोशनी के बाल जल गए। आनन-फानन में आसपास के लोगों ने किसी तरह बालू छिड़ककर आग पर काबू पाए। इस बीच घटना की सूचना मिलते ही मौके पर राम कृष्णा नगर थाने की पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच गई। रामकृष्ण नगर थाना प्रभारी जहाँगीर आलम ने बताया कि छोटू का कमर से ऊपर का भाग जल गया है और फिलहाल हॉस्पिटल में उसकी इलाज चल रहा है।