मगरमच्छ के हमले से किसान बुरी तरह जख्मी

बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बगहा में मगरमच्छ के हमलें से एक किसान बुरी तरह जख्मी हो गया। जिसको आनन – फानन में बगहा अनुमंडलीय में भर्ती कराया गया।

आपको बताते चले कि हरहा नंदी पार करते समय मगरमक्छ किसान के पैर को अपने जबड़े में दबा लिया जिसका खुद का बचाव करते किसान ने लाठी डंडे से मार कर किसी तरह अपनी जान बचाई।

वही हरहा नदी के समीप आसपास के खेत में काम कर रहे किसान ने मौके पर पहुंच कर घायल किसान को नदी से बाहर निकाला और परिजन को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद घायल किसान को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वही अस्पताल में उपस्थित चिकित्सक डाक्टर विनय कुमार ने तुरंत इलाज किया और उन्होंने बताया इलाज करने के बाद वह खतरे से बाहर है इलाज जारी है । जख्मी व्यक्ति की पहचान पटखौली थाना क्षेत्र के जमुनापुर गांव निवासी स्वर्गीय महगी मुसहर के पुत्र परमा मुसहर के रुप में कि गई है।

यह भी पढ़े…