गायघाट में चौपाल लगा कर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किसानों को किया गया जागरूक जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य पर किया फोकस

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बिफोर प्रिंट। जिले के गायघाट प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत राज बेरुआ के पंचायत कृषि कार्यालय ,पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खेती -बाड़ी की जानकारी किसानों को दी गई। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अजीत कुमार ने चौपाल में शामिल किसानों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग द्वारा संचालित होने वाली सभी महत्वकांक्षी योजनाओं, खेत की जुताई से लेकर फसल तैयारी , एवं भंडारण तक की तकनीक की जानकारी दी। किसानों को मिट्टी जांच, जलवायु परिवर्तन के कारण खेती पर हो रहे प्रतिकूल प्रभाव से निपटने हेतु किसानों को जलवायु अनुकूल कृषि के संबंध में भी बताया गया।

सहायक तकनीकी प्रबंधक श्वेतनिशा ने आत्मा के द्वारा ग्रुप गठन करने के बारे में जानकारी दी। प्रियंका कुमारी ने भी किसानों को बताया कि समय से बुआई, सिंचाई, जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण आदि के बारे में जानकारी दिया। किसान सलाहकार सुनील कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, जीरो टिलेज, जैविक खेती, मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लाभ के बारे में बताते हुए किसानों से अपील किया कि किसान चौपाल, किसान पाठशाला, किसान गोष्ठी, कृषि महोत्सव मे लोग अधिक से अधिक भाग ले। साथ ही कार्यपालक सहायक अंकुर कुमार ने कृषि यंत्रीकरण, ऑनलाइन आवेदन के बारे में जानकारी दिये।

वही मौके पर किसान सलाहकार नरेश कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, राजेश कुमार ,किसान ठाकुर विजय कुमार सिंह, तारनन्द सिंह, दिव्यांशु चौधरी, मनोरंजन सिंह, काशीनाथ झा, देवेंद्र सिंह, प्रेम कुमार ठाकुर, राहुल कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राज नारायण सिंह, चंदन सिंह, संतोष सिंह, सिंटू सिंह, दीपक सिंह, सुरेंद्र सिंह, के साथ दर्जनों महिलाएं एवं बच्चे उपस्थित थे। साथ ही ग्राम पंचायत राज बोआरीडिह, दहिलापटशर्मा मैं भी किसान चौपाल का आयोजन किया गया। जहां किसान सलाहकार राजेश कुमार परशुरामकुमार, सोमेश्वर सिंह प्रखंड तकनीकी प्रबंधक राजन झा उपस्थित थे।