बेगूसराय/विनोद कर्ण। बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित सूरज भवन में बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के संयोजकत्व में जिले के प्रबुद्ध लोगों द्वारा बेगूसराय जिले के निवर्तमान जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा की विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन सोमवार को किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि बेगूसराय की जो संस्कृति है, जो अपनापन है वह काबिलेतारीफ है। यहां के लोग बौद्धिक रूप से काफी समृद्ध हैं, तार्किक है और काफी समझदार है। मैंने अपने कार्यकाल में आपसी समन्वय से सारे कार्य किये। हमेशा सकारात्मक बनकर समस्याओं का समाधान किया। श्री वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक कार्यो में अड़चने जरूर आती है लेकिन बेगूसरायवासी हमेशा सहयोग के लिए तत्पर रहते हैं।
उन्होंने कहा कि बेगूसराय में मुझे परिवार की तरह का अपनापन मिला। यह आपसी लगाव हमेशा बना रहेगा। उन्होंने बेगूसराय के सतत् विकास व समृद्धि हेतु शुभकामनाएं दी। बेगूसराय के अतिरिक्त जिला जज ने कहा कि काम के प्रति सजगता ही इनकी सफलता का कारण है। इनकी न्यायिक क्षमता, समस्या निवारण की कला व विषय निपुणता ही इन्हें अतिविशिष्ट की श्रेणी में पहुंचाती है।
समारोह के आरम्भ में डॉ. नलिनी रंजन सिंह ने कहा कि अरविन्द कुमार वर्मा एक सरल, सहज व सुलभ अधिकारी रहें हैं। इनका ध्यान हमेशा जनसमस्याओं के समाधान पर केन्द्रित रहा। बरौनी रिफाइनरी के मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) तरूण कुमार बिशई ने कहा कि कोरोना काल में इनके मार्गदर्शन से ही हम लोग कोरोना से निबटने में कामयाब रहे। इनके दिशा-निर्देश से ही कोरोना काल में भी बरौनी रिफाइनरी निर्बाध रूप से चलती रही।
बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार ने इन्हें एक कुशल प्रशासक बताते हुए कहा कि चुनाव के दौरान से लेकर ऑक्सीजन निर्माण व वितरण तक ये हमेशा सजग रहे। इसी का परिणाम रहा कि बेगूसराय दूसरे जिले को ऑक्सीजन मुहैया कराता रहा।
डॉ. क्रांति मोहन ने कहा कि प्रधानमंत्री के द्वारा मानक जिले में बेगूसराय जिले का चयन होना, बहुत बड़ी उपलब्धि थी, चयनित 101 जिलों में बेगूसराय ने इनके कुशल नेतृत्व में विशेष स्थान हासिल किया। डॉ. राहुल कुमार ने कहा कि श्री वर्मा इतने सहज थे कि रात को 12 बजे भी फोन उठाते थे। डा कृष्ण कुमार ने कहा कि कोविड काल में इनका प्रबंधन, अन्य जिलों के लिए अनुकरणीय रहा। नगर आयुक्त ने इनके सूझबूझ व नेतृत्व क्षमता की प्रशंसा की।
इससे पूर्व मुख्य महाप्रबंधक ( मानव संसाधन) तरूण कुमार बिशई, बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ‘मुन्ना’, अतिरिक्त महासचिव संजीव कुमार, उप महासचिव रजनीश रंजन, बीआरसीसी के सचिव साइमन मूर्मू, कल्याण केन्द्र के मीडिया प्रभारी वागीश आनंद, मृत्युंजय कुमार, डॉ. निशांत रंजन, जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार, राघव कुमार अधिवक्ता समेत कई संगठनो ने वर्मा का स्वागत बुके से किया।
यह भी पढ़ें…
विकास विद्यालय की छात्रा के द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया। समारोह का संचालन समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने किया। समारोह के अंत मे जिले के रंगकर्मी सुदामा गोस्वामी ने साहित्यिक अंदाज में अपनी बात रखी कि ‘माना कि जिंदगी में सब पर शबाब आता है। किसी पर थोड़ा, किसी पर लाजवाब आता है।’ जोरदार तालियों की गूंज व विकास विद्यालय की छात्रा द्वारा प्रस्तुत ” कभी अलविदा ना कहना ” की धुन के साथ शानदार विदाई समारोह भावुक अंदाज मे सम्पन्न हुआ।