बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय बेतिया नगर निगम स्थित सुप्रिया रोड के राय ट्रेडर्स छड़ व सीमेंट के प्रोपराइटर होलसेलर अभय कुमार राय ने प्रतिष्ठान में रखे 7.66 लाख गायब होने की प्राथमिकी दर्ज़ कराया है। बेतिया स्थित कालीबाग ओपी पुलिस को दिए आवेदन में व्यवसायी ने बताया है कि टेलीफोन पर अन्य स्टॉफ के दुकान में बिक्री के रखे रुपये गायब होने की सूचना मिली।

उसके बाद आवेदक प्रतिष्ठान पहुंचा और पाया कि कैशियर सह मैनेजर के पास रहने वाली चाबी के मुख्य आलमीरा के अंदर का लॉकर खुला है। उन्होंने बताया है कि इस क्रम में बाहर या गेट का कोई भी ताला टूटा नहीं है। मैनेजर सह कैशियर ज्ञान प्रकाश गायब है। बुलाने पर बीमार होने की बात कहकर आने से इनकार कर दिया। उपर्यूक्त जानकारी के साथ घटना को पुलिस को सौपें आवेदन में अभय कुमार राय ने शिकायत किया है।
जिसके आधार पर आरोपी कैशियर ज्ञान प्रकाश (52 वर्ष) व उसके पुत्र सचीन कुमार (28 वर्ष) पर क्रमशः 7,66,900 तथा इससे पूर्व 76 हजार रुपये दुकान से पिता-पुत्र के चोरी से उड़ाने की प्राथमिकी कालीबाग ओपी में दर्ज कराया। पुलिस को दिए आवेदन में अभय कुमार राय ने बताया है कि शनिवार 4 अप्रैल 2022 को उपर्युक्त रुपए ऑफिस के मुख्य आलमीरा में रखकर प्रतिदिन की भांति चाबी लेकर नगर के टैगोर कॉलोनी निवासी कैशियर ज्ञान प्रकाश चला गया।.रविवार की सुबह 8.49 पर पुनः ज्ञान प्रकाश ने खोला, जबकि रविवार को व्यवसायी और अन्य स्टॉफ नहीं आए, सोमवार की सुबह करीब 8.30 पर दुकान से कुल 7लाख .66हजार रुपये गायब कर दिया गया।
फोन पर सूचना पाकर पहुंचने पर ज्ञान प्रकाश बीमार होने का बहाना बनाकर अस्पताल में भर्ती हो गए है। पुलिस को दिए आवेदन में व्यवसायी अजय कुमार राय ने 7 लाख 66 हजार 900 का गबन ज्ञान प्रकाश पर लगाया है। पूर्व में इस दुकान से ज्ञान प्रकाश के पुत्र सचीन कुमार पर 76000 रूपये चोरी का खुलासा किया है। कालीबाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज़ होने के बाद पुलिस आरोपी पिता-पुत्र को ढूंढ रही है, अलबत्ता दोनों ऐसे लापता है जैसे गधे के सिर से सिंग।
यह भी पढ़े…