पुलिस केन्द्र बेतिया के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों का फर्स्ट एड, प्रशिक्षण एवं माॅक ड्रिल संपन्न

बिहार बेतिया

बेतिया, अवधेश कुमार शर्मा। जिला रेड क्रॉस बेतिया सोमवार को पुलिस केन्द्र, बेतिया के सभागार में पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों के लिए फर्स्ट एड का प्रशिक्षण एवं माॅक ड्रिल किया गया। रेड क्रॉस के चेयरमैन सैयद अब्दुल मजीद, सचिव डाॅ. जगमोहन कुमार व आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालाबाबू प्रसाद ने कहा कि फर्स्ट एड की जानकारी प्रत्येक व्यक्ति को होनी चाहिए।

प्रत्येक व्यक्ति, नागरिक, स्वास्थ्य सुरक्षा एवं संरक्षा के लिए जिम्मेदार या कार्यरत हैं। उनके लिए इसकी प्रासंगिकता और अधिक है। रेड क्रॉस टीम का स्वागत करते हुए पुलिस केन्द्र के परिचारी प्रवर सह पुलिस निरीक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि पुलिस विभाग मानव संसाधन को सैद्धांतिक, तकनीकी, व्यावहारिक और आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने संबंधी जानकारी की दृष्टि से और सबल बनाने के लिए प्रयासरत है।

इसी क्रम में पुलिसकर्मियों के क्षमतावर्धन के लिए रेड क्रॉस के सहयोग से यह कार्यक्रम हुआ है। प्रशिक्षक अर्चना कुमारी, उनके सहयोगी इमरान कुरैशी व देवेन्द्र कुमार ने फायरमैन लिफ्ट, बैंडेज, सीपीआर, स्ट्रेचर बनाना आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया एवं प्रतिभागियों से माॅक ड्रिल भी कराया।

मौके पर पु.अ.नि. अमित कुमार व सुजीत कुमार, पीटीसी विमलेश कुमार सिंह, हवलदार राधेश्याम प्रसाद, ईआरएसएस (112) प्रोग्रामर अभिमन्यु भारती, काॅन्सटेबल सेजल कुमारी, करिश्मा कुमारी, वीणा कुमारी, अम्बा कुमारी, पंकज कुमार, संतोष कुमार, नागेंद्र कुमार, विष्णु कुमार सहित सैकड़ों प्रतिभागी उपस्थित रहे।