-जिलाधिकारी ने नगर निगम के कार्य प्रगति को लेकर की समीक्षा बैठक, शहर में जलजमाव से निजात के लिए दिए निर्देश
मोतिहारी, राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में नगर निगम, मोतिहारी के कार्य प्रगति से संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि शहर की साफ सफाई, अतिक्रमण हटाने, जलजमाव को रोकने एवं नाला उड़ाही कार्य में प्रगति लाएं।
शहर भर में लाइटिंग की व्यवस्था, डंपिंग यार्ड की व्यवस्था, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन आदि विषय पर संबंधित पदाधिकारी के साथ विस्तृत चर्चा की गई एवं उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मोतीझील में स्वच्छ पानी की अनवरत धारा प्रवाह बनाए रखने के लिए धनौती नदी के मुहाने से अतिक्रमण हटाया जाए। मोतीझील की सौन्दर्यता फाउन्टेन लाइट्स से बढ़ गई है।
उन्होंने कहा कि फ्लोटिंग रेस्टुरेंट , पार्क डेवलपमेंट ,जेड सी वोट की व्यवस्था कर मोतीझील को और सुंदर बनाया जाएगा। मौके पर अपर समाहर्ता आपदा, नगर आयुक्त सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार, कार्यपालक अभियंता डूडा, सिटी मैनेजर, विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा आदि उपस्थित थे।