विधान परिषद चुनाव के लिए हुआ 18 कोषांगों का गठन : कल होगी समीक्षा

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। विधानपरिषद चुनाव के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने 18 कोषांगों का गठन किया है। उन्होने सभी कोषांगों के नोडेल अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने स्तर से कोषांगके तहत होने वाले कार्यों की समीक्षा सात मार्च को करें। त्तपश्चात  आवश्यकतानुसार  अधियाचना की स्वीकृति प्राप्त कर उसे उपनिर्वाचन पदाधिकारी को उपलब्ध कराएंगे।

जिलानिर्वाचन अधिकारी सह जिलापदाधिकारी ने स्थानीय निकाय प्राधिकार कोटे से होने  वाले विधानपरिषद  चुनाव के लिए कार्मिक सह एनआइसी कोषांग, नामांकन कोषांग ,वाहन कोषांग ,सामग्री कोषांग ,प्रशिक्षण कोषांग , मतपेटिका कोषांग ,आदर्श आचार संहिता कोषांग, बज्रगृह कोषांग, मीडिया कोषांग ,मतपत्र कोषांग ,प्रेक्षक प्रोटोकाल कोषांग ,कोविड  –19 कोषांग, निर्वाचक कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, व्यय अनुश्रवण कोषांग  मतगणना कोषांग समेत 18 कोषांगों का गठन किया है।

सभी कोषांगों के लिए वरीय नोडल पदाधिकारी एवं सहायक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। विधानपरिषद चुनाव की घोषणा के साथ ही जिले मे आदर्श आचारसंहिता लागू हो गया है। इसलिए चुनावी सभा, रोड शो ,लाउडस्पीकर एवं चुनाव प्रचार हेतु वाहनो के लिए अनुमति लेना अनिवार्य कर दिया गया है। इसके लिए एसडीओ पूर्वी सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी ज्ञानप्रकाश को प्राधिकृत किया गया है।

यह भी पढ़ें…