Patna, Beforeprint : शुक्रवार की सुबह बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पूर्व वार्ड पार्षद महेंद्र सिंह के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। पूर्व वार्ड पार्षद का बेटा शशि कुमार सिंह उर्फ विक्की ठेकेदारी का काम करता था। यह घटना आरा-पटना मुख्यमार्ग एनएच-30 की है।

42 वर्षीय शशि कुमार सिंह उर्फ विक्की गोली लगने से गंभीर रूप से जख्मी हो गया था लेकिन जब तक लोग उसे इलाज के लिए लेकर अस्पताल पहुंचते उससे पहले ही उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर भोजपुर एसपी संजय कुमार सिंह, आरा एएसपी हिमांशु दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि शशि कुमार सिंह जमीन का कारोबार और ठेकेदारी करता था।
एएसपी हिमांशु ने बताया कि बाइक सवार बदमाशों ने ठेकेदार विक्की को पीछे से गोली मारी है। किसने और क्यों हत्या की है इसका अभी पता नहीं चला है. कहा कि बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान करेगी। जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। बता दें कि भोजपुर जिले में अपराधी इन दिनों बेखौफ हैं. बीते 15 दिनों में अपराधी अलग-अलग क्षेत्रों में गोली मार कर लगभग एक दर्जन के आसपास लोगों की हत्या कर चुके हैं. कई मामलों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है और अपराधी भी नहीं पकड़े जा सके हैं।