Beforeprint Desk : झारखंड की राजधानी रांची होते हुए दरभंगा से सिकंदराबाद और सिकंदराबाद से मिथिलांचल के दरभंगा तक जाने वाली सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस और दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए खास खबर। रेलवे ने इन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का फैसला लिया है। फिलहाल प्राप्त सूचना के मुताबिक यह कोच अस्थायी तौर पर लगाये जा रहे हैं। वहीं, एक सूचना और है कि हटिया से खड़गपुर के बीच चलने वाली हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस 6 दिसंबर को रद्द रहेगी।
जैसा कि आपको पता ही है कि दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस दरभंगा जंक्शन और सिकंदराबाद जंक्शन के बीच मंगलवार, शुक्रवार को चलती है। ट्रेन1911 किमी की दूरी 36घंटे और 15 मिनट में तय करती है। यानी औसतन इसकी रफ्तार 53 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इस दौरान वह 22 जगहों पर रुकती है। रेलवे ने नई जानकारी देते हुए बताया कि ट्रेन संख्या 17007/17008 सिकंदराबाद–दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अस्थायी तौर पर दो अतिरिक्त कोच लगाये जायेंगे। जिससे यात्रियों को इस ट्रेन में होने वाली भीड़ से कुछ दिनों के लिए ही सही पर राहत मिलेगी।