Ganga Global BEd College उन्मुखीकरण कार्यक्रम में नियमित क्लास पर बल

बिहार बेगूसराय

Begusarai, Shivsnand Giri : नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के क्रम में बिहार के ज्यादातर युवा अपना बेशकीमती समय गवां बैठते हैं इससे उन्हें डिप्रेशन का शिकार हो जाना पड़ता है। यदि वे इस दौरान दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से उच्च डिग्री अर्जित करते रहें तो आगे करियर को निखारने में मदद मिल सकती है।

उक्त बातें गंगा ग्लोबल बीएड काॅलेज के निदेशक व एम एल सी सर्वेश कुमार ने कही। पांच दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज चारों के अंदर सरकारी नौकरी पाने की जो जिजीविषा है अगर उतना ही ललक उच्च शिक्षा की ओर हो जाय तो न सिर्फ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भीड़ में कमी दिखेगी बल्कि रोजगार के बेहतर अवसर भी मिलेंगे।

इस अवसर पर उन्होंने आगे कहा कि आज बहुत सारे युवक-युवतियां B.A. करने के बाद कॉम्पिटिशन की तैयारी के चक्कर में अपना कीमती समय गंवा देते हैं। आप चाहें तो नियमित पढ़ाई के साथ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से MA कर NET और PHD कर सहायक प्राध्यापक भी बन सकते हैं। इस शिविर के समापन में 75 प्रशिक्षुओं के अलावा प्राध्यापक गण शामिल हुए।

बेगूसराय के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक गंगा ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टीचर एजुकेशन के सत्र 2022-24 के पांच दिवसीय सत्रारंभ एवं उन्मुखिकरण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर प्रशिक्षुओं ने भी अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आने से पहले उनलोगों के अंदर शिक्षक प्रशिक्षण के बारे में कुछ अलग ही धरना थी जो उन्मुखिकरण के पश्चात् बदली है ।अब हमलोग न सिर्फ नियमित क्लास बल्कि सभी प्रकार की गतिविधियों का हिस्सा लेकर पूरी मेहनत से एक योग्य और कुशल शिक्षक बनने का प्रयास करेंगे।

प्रशिक्षण समापन समारोह में अपने-अपने अनुभव साझा करने वालों में
लेने वालों में शिवानी, वर्षा कुमारी, नाजुक कुमारी, अमीषा कुमारी, प्रियंका कुमारी, कंचन ठाकुर, दीपक कुमार, सुजीत कुमार, प्रिंस कुमार, शुभम कुमार, सोनू कुमार, रवि कुमार, अमन कुमार, अरमान कुमार, गुलशन कुमार, मृणाल कुमार, सुशांत कुमार, रोहित कुमार, रूपेश कुमार, पिंटू कुमार, मुकुल कुमार, संजीव कुमार आदि प्रमुख हैं।

उन्मुखिकरण के दौरान B.Ed. पाठ्यक्रम के साथ कम्यूनिकेशन स्किल का महत्व, भाषा और लेखन का महत्व, कोर्स के बाद करियर, टीचिंग स्किल, काॅलेज अनुशासन, काॅलेज भ्रमण, शिक्षा में नाट्यकला, संगीत का महत्व व अभ्यास, चित्रकला की प्रतिभा, कम्प्यूटर की समझ, एसेम्बली आदि को समझने का प्रयास किया गया। जिसे काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. नीरज कुमार एवं सहायक प्राध्यापक प्रो. सुधाकर पांडेय, प्रो. परवेज़ यूसुफ़, प्रो. बिनोद कुमार, प्रो. बिपिन कुमार, डाॅ. कामायनी कुमारी, प्रो. अमर कुमार, प्रो. अभिषेक कुमार, प्रो. गौतम मंडल एवं संगीत शिक्षिका सुशीला कुमारी ने संचालन किया।

सत्रारंभ एवं उन्मुखिकरण कार्यक्रम के प्रभारी प्रो. परवेज़ यूसुफ़ ने कहा कि आज पूरे बिहार में गंगा ग्लोबल B.Ed. काॅलेज प्रशिक्षुओं के नियमित क्लास करने तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षण-प्रशिक्षण का महत्वपूर्ण संस्थान के रूप में जाना जा रहा है इसीलिए प्रशिक्षुओं की पहली पसंद है ये काॅलेज।

प्रो. यूसुफ़ ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी प्रशिक्षुओं, प्राध्यापकों तथा कार्यालयकर्मियों को बधाई देते हुए आभार व्यक्त किया।