बालिकाओं के खिलाफ हो रहे लिंग आधारित समस्या समाधान के लिए किया गया जेंडर फोरम का गठन

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी टीम। जिले के बोचहा प्रखंड अन्तर्गत कफेन चौधरी पंचायत में पंचायत राज एवं जीविका द्वारा सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज (सी 3) के सहयोग से पंचायत स्तरीय जेंडर फोरम के गठन हेतु एक विशेष बैठक की गई, जिसमें विभिन्न विभागों से कई अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता मुखिया शिव कुमार महतो की। इस अवसर पर उपस्थित प्रतिभागियों की सहमति से पंचायत स्तरीय जेंडर फोरम का गठन किया गया। जेंडर फोरम, का मुख्य उद्देश्य महिलाओं व बालिकाओं के खिलाफ होने वाले लिंग आधारित भेद भाव एवं लैंगिक असमानताओं तथा हिंसा की समस्या का समाधान के लिए स्थानीय स्तर के हितधारकों का सहयोग प्राप्त करना है।

सेंटर फार कैटलाइजिंग चेंज कार्यक्रम अधिकारी राशिद हुसैन ने जेंडर फ़ोरम महिला मंच के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और बताया कि यह महिलाओं के हित में काम करेगा। मुखिया ने प्रतिभागियों से सहमति लेते हुए निर्णय लिया कि हर तीन महीने पर इसकी बैठक होगी ताकि महिलाओं के हित में बेहतर काम हो सके। प्रतिभागियों ने फोरम के एक्टिव होने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया।

प्रखंड परियोजना अधिकारी सी थ्री, दीपिका कुमारी ने जीविका एवं पंचायत राज के समन्वय से गठित जेंडर फ़ोरम की महत्ता को बताया तथा सभी विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित करके महिला सशक्तिकरण के सामाजिक मुद्दों के ऊपर कार्य करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। बैठक में महिला हेल्पलाइन (181) वन स्टॉप क्राइसिस सेंटर व अन्य सहयोगी संथाओं के बारे में भी जानकारी दी गई।

मौके पर पंचायत के सामाजिक न्याय समिति के सदस्यगण, वार्ड सदस्यगण, कार्यपालक सहायक, आईसीडीएस पर्यवेक्षिका, भानु प्रताप राजकीय मध्य एवं उच्च विद्यालय, कफेन के शिक्षक, उच्च विद्यालय- कफेन के दो छात्र, आशा, एएनएम एवं ग्राम संगठन-जीविका, कफेन के सामाजिक पहल समिति की सदस्यागण एवं लीडर्स के साथ जीविका एवं सी- 3 के कर्मियों ने भाग लिया।