बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय। इन दिनों पूरा स्वास्थ्य महकमा किशोर टीकाकरण अभियान में ज़ोर शोर से लगा हुआ है, ताकि वर्तमान के साथ- साथ हमारा भविष्य भी कोरोना संक्रमण के भय से मुक्त हो सके। जिले में फिलहाल इंटरमीडिएट की परीक्षाएँ शुरू हो चुकी हैं तथा मेट्रिक की होने वाली हैं।
इसके मद्देनजर सभी शैक्षणिक संस्थानों के बंद होने के बावजूद जिले ने 1 लाख 22 हजार 915 किशोरों को पहले डोज़ से टीकाकृत कर किशोर टीकाकरण लक्ष्य 2,23,589 के विपरीत 54.97 प्रतिशत हासिल किया है। इस बात की जानकारी देते हुये प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. राजेंद्र चौधरी ने बताया किशोर टीकाकरण अभियान के तहत 31 जनवरी से किशोरों को कोविड का दूसरा टीका दिया जाना शुरू हो चुका है।

लाभार्थी प्रखण्ड चिकित्सा केन्द्रों, चयनित टीकाकेन्द्रों के अलावा विद्यालय या नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर जाकर भी टीका ले सकते हैं। 15 से 18 के बीच का कोई भी किशोर या किशोरी कोवेक्सीन के पहले टीके के 28 दिन बाद अपना दूसरा डोज़ ले सकते हैं।
वंचित छात्रों को चिन्हित करने में शिक्षकों का लिया जा रहा है सहयोग : डॉ. चौधरी बताते हैं, इंटरमीडिएट परीक्षाओं के कारण फिलहाल उनके परीक्षार्थियों की हिस्सेदारी कुछ हद तक प्रभावित हुयी हैं। लेकिन विभाग जल्दी से जल्दी सभी किशोरों का सम्पूर्ण टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए प्रयासरत है। जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा दूसरे डोज़ के लिए योग्य लाभार्थियों (पहले डोज़ के 28 दिन बाद) को उनके पंजीकृत मोबाइल पर संदेश भेजा जा रहा है।
वहीं पहले डोज़ से वंचित व दूसरे डोज़ के लिए योग्य छात्रों को चिन्हित करने में उनके विद्यालय व शिक्षकों का सहयोग भी लिया जा रहा है। वो किशोर जो विद्यालय नहीं जाते हैं उनको चिन्हित करने के लिए आईसीडीएस का सहयोग लिया जा रहा है । जिले की सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने कार्यक्षेत्र में घूम कर 15 से 18 वर्ष के किशोरों से बात कर, टीकाकरण के पहले डोज़ से वंचितों व दूसरे डोज़ के लिए योग्य किशोरों को टीकाकृत कर रही हैं, जिससे संस्थानों के बंद का असर उनके परीक्षा या सेहत पर न हो।
टीका लगाने के साथ सेविकाएं दे रहीं सुरक्षा मानकों की जानकारी : प्रखण्ड बेन की नाथचक आंगनवाड़ी केंद्र 10 की मेट्रिक परीक्षार्थी दिव्या भारती ने बताया , बुधवार को क्षेत्र की सेविका कार्यकर्ता सरिता द्वारा टीके का दूसरा डोज़ दिया है। चूंकि आंगनवाड़ी केंद्र पर दिव्या बिना मास्क पहुँच गयी थी इसलिए सरिता ने पहले तो उन्हे बिना मास्क आने पर टोका, बाद में घर से बाहर हमेशा मास्क पहनने की अनिवार्यता बतायी। साथ ही परीक्षा के लिए शुभकामना देते हुये सुरक्षा मानकों क पालन करने का वादा भी लिया।
यह भी पढ़ें…
सिविल सर्जन ने किशोरों से की टीका लेने की अपील : सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार ने जिले के सभी परिक्षर्थियों के लिए सफलता की कामना करते हुये कहा, 18+ के लाभार्थियों की तरह 15 से 18 के बीच के सभी किशोरों को भी स्वयं को और अपने से संबन्धित सभी लोगों को सुरक्षित रखने के लिए दोनों टीके लगवाना आवश्यक है। हर किशोर आगे बढ़ अपनी ज़िम्मेदारी निभाए , अपने नजदीकी स्वास्थ्य कार्यकर्ता, सेविका, स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कर टीका के दोनों डोज़ अवश्य लगवायें।