गृह रक्षा वाहिनी के लंबित स्वच्छ नामांकन कराएं : जिलाधिकारी

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में गृह रक्षा वाहिनी के लंबित स्वच्छ नामांकन कराए जाने से संबंधित समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने विस्तृत रूप से सभी बिंदुओं पर समीक्षा की एवं इससे संबंधित संपूर्ण तैयारी के लिए संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिए।

गृह रक्षकों की पहचान बायोमेट्रिक आधार सीड से करते हुए अभ्यर्थियों के प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। दौड़ में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए डिजिटल क्लॉक डिस्प्ले के साथ उनके जैकेट में पहचान एवं सही समय निगरानी हेतु चिप लगाने के लिए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

उन्होंने भौतिक परीक्षण हेतु स्थल चयन एवं अन्य आवश्यक तैयारी के साथ तिथि निर्धारण का निर्देश दिया। भौतिक परीक्षण में एसएसबी एवं जेल प्राधिकरण से आवश्यक मदद लेने के संबंध में भी विस्तृत चर्चा की गई। मौके पर पर अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, जिला स्थापना शाखा पदाधिकारी आदि थे।

यह भी पढ़ें…