स्टेट डेस्क/पटना। ये बिहार है भाई बिहार,यहां तो अजब गजब कहानी होते ही रहता है लेकिन आज जो हम बताने जा रहें हैं वो वाकई अजीब ही है। दरअसल, एक लड़की जो कोचिंग पढ़ने जाती थी उसने एक बस ड्राइवर से ही प्यार कर बैठी, बस चालक को दिल दे दिया। कोचिंग जाने के दौरान उसे सिटी राइड बस के ड्राइवर से हुआ प्रेम। प्रेम- प्रसंग का यह मामला पटना से आया है जहां कोचिंग जाने के दौरान बस ड्राइवर से लड़की को हुआ प्यार। जब इसकी जानकारी उसके घर वालों को लगी। तो उन्होंने उसका कोचिंग जाना बंद करवा दिया।
नाराज लड़की 4 दिन पहले अपने घर से फरार हो गयी और इसकी खबर उसके परिजनों को लगी तक नहीं। जब इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने कोतवाली थाना में जाकर बस ड्राइवर के प्रति प्राथमिकी दर्ज कराया। परिजनों ने बस चालक पर नाबालिग का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया। नाबालिग के अपहरण होने की बात सुनकर हरकत में आई पुलिस ने जब बस चालक के घरवालों पर दबाव डाला।
मंगलवार को छात्रा घर वापस आ गईं पर स्वजन के होश उड़ गयें, जब उसने पुलिस को बस चालक से शादी कर लेने की जानकारी दी। वही दोनों पक्षों के बीच विवाद का घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा कोतवाली थाना में चलता रहा। लड़की के घर वाले शादी को मानने के लिए तैयार नहीं थे। उनका कहना था कि लड़की नाबालिग है।
घंटों चलते ड्रामे के बीच पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया और पुलिस ने इस मामले में कानून के तहत कार्यवाही करने की बात कही। वही लड़की ने पुलिस के सामने यह स्पष्ट किया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था वह अपने मर्जी से बस चालक के साथ गई थी।
यह भी पढ़े…