कोविड 19 से मरे लोगों के आश्रितों को समय से दें अनुदान राशि : मुख्य सचिव

Local news बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन दत्त द्विवेदी। बिहार के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्यभर में कोविड-19 संक्रमण के शिकार लोगों के आश्रितों को अनुदान देने के मामले पर सूबे के सभी जिलाधिकारियों से विस्तार से चर्चा हुई।

कहा कि कोविड 19 से मृतकों के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान, लंबित मामलों एवं अंतिम रुप से सत्यापित करें। समीक्षा के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक, अपर समाहर्ता आपदा अनिल कुमार, वरीय पदाधिकारी आपदा, सिविल सर्जन डॉ. अंजनी कुमार आदि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

यह भी पढ़ें…