DESK : बिहार सरकार युवाओं के लिए साल 2023 में बंपर बहाली निकालने वाली है. इसके लिए बिहार सरकार ने तैयारी कर ली है. नए साल में शिक्षा विभाग,स्वास्थ्य विभाग और गृह विभाग में लाखों की बहाली निकलेगी. सोमवार को बिहार सरकार के मंत्री समीर महासेठ ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उसमें उन्होंने बिहार सरकार का एक डेटा पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है कि बिहार के युवा तैयार रहें. लगभग इन विभागों में लाखों की बहाली होने वाली है.
समीर महासेठ के अनुसार शिक्षक व अन्य कर्मियों की 3. 85 लाख बहाली की जाएगी. इसके साथ ही डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्यकर्मी इत्यादी की स्वास्थ्य विभाग की ओर से 1.68 लाख पदों को भरा जाएगा. वहीं गृह विभाग में दारोगा, सिपाही आदि पदों पर लगभग एक लाख बहाली की जाएगी. बिहार की महागठबंधन सरकार ने साल 2023 में युवाओं के लिए इन नौकरियों का एलान किया है.
बतातें चलें कि बिहार में रोजगार को लेकर वैसे ही बहुत समस्या है. आए दिन अभ्यर्थी और छात्र धरना करते हैं. सरकार से बहाली की मांग करते हैं. हालांकि बिहार में महागठबंधन सरकार बनने के बाद कई विभागों में नियुक्ति पत्र बांटी गई है. हालांकि बीजेपी ने हमला करते हुए कहा कि ये नौकरियां एनडीए सरकार के दौरान की ही थी. हालांकि फिलहाल कर्मियों ने बिहार सरकार को सातवें वेतनमान को लेकर भी घेरा है. सीटीईटी कैंडिडेट्स ने जमकर बवाल किया था. इसके अलावा बीटीईटी वालों ने भी सरकार का घेराव किया था. बिहार सरकार ने उस वक्त भी नई नौकरियां देने का एलान किया था.