Bihar :गोपालगंज के चिमनी भट्ठा में ब्लास्ट, मुंशी की मौत, चार मजदूर जख्मी

गोपालगंज

DESK : गोपालगंज से एक बड़े हादसे की जानकाली मिली है. यहां एक चिमनी में बलास्ट हो गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई और चार लोग घायल हो गए हैं. घायलों में दो मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया है. यह घटना बरौली थाना क्षेत्र के रतन सराय जोगी बाबा के पास की है.बताया जा रहा है कि मरने वाला चिमनी पर मुंशी के तौर पर कार्य करता था.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

घटना के संदर्भ में जानकारी दी गई कि चिमनी को चालू कराने के लिए आग लगाई गई थी. आग लगाने के क्रम में ही हादसा हो गया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने किसी तरह वहां से घायलों को निकाला और सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. विस्फोट के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.