Bihar By Election Update : 330 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण व भयमुक्त महौल में शुरू हुआ मतदान, 3 लाख 31 हजार से ज्यादा मतदाता करेंगे 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

गोपालगंज

Sanjeev Mishra : गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव का मतदान सुबह 7 से शुरू हो चुका है। मतदाता अहले सुबह विभिन्न मतदान केंद्रों पर पहुंच कर हर्षोल्लास व शन्तिपूर्ण मतदान करने के लिए पंक्तिबद्ध तरीके मतदाना करने के लिए अपने पारी का इंतेजार कर रहे है।

गुरुवार को कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था के बीच कराए जा रहे मतदान के दौरान मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग करना शुरु कर दिया है। दरअसल मतदान शुरु होने से पहले ही मतदान केेंद्रों के बाहर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगना शुरु हो गई थी। गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में 9 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 3 लाख 31 हजार 4 सौ 69 मतदाता करेंगे।

मतदान के लिए 330 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जिसमे 8 मॉडल बूथ है। वही विभिन्न बूथों पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। फिलहाल सभी मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती की गई है।

निर्वाचन कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक शुरुआती चार घंटे के मतदान में भी मोकामा के मतदाताओं ने गोपालगंज पर बढ़त बना रखी है। सुबह 11 बजे तक गोपालगंज में 21.76 जबकि मोकामा में 27.03 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। गोपालगंज विधान सभा उप निर्वाचन में 11 बजे तक 72127 मतदाताओं ने अपने मत का इस्‍तेमाल कर लिया है। पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने मोकामा में अपने मत का इस्‍तेमाल किया। 

जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा-
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री और जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि भाजपा जल्‍दी ही जमीन पर आने वाली है। उन्‍होंने सुशील मोदी के दावों को गलत बताया है। श्रवण कुमार ने कहा कि सुशील मोदी फिलहाल अपनी ही पार्टी में उपेक्षित हैं। इसलिए कुछ भी बयान देते रहते हैं। नीतीश कुमार की ताकत का पता जल्‍दी ही चल जाएगा।

सुशील मोदी ने कहा-
सुशील मोदी मोदी का कहना है कि नीतीश कुमार का छिपा हुआ संदेश जदयू कार्यकर्ता समझ गए हैं। उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह के आने-जाने से कुछ नहीं होने वाला है, क्‍योंकि जदयू के कार्यकर्ता इन दोनों से प्रभावित नहीं होते। जदयू के कार्यकर्ता केवल नीतीश कुमार और आरसीपी सिंह की बात मानते हैं। उन्‍होंने कहा कि राजद के साथ जाने के कारण वैसे भी जदयू का आधार वोट लव कुश खिसक गया है।