Gopalganj : दिन दहाड़े गोली मारकर मुखिया की हत्या, लोगों में आक्रोश

गोपालगंज

Shivanand Giri: गोपालगंज में एक मुखिया की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है,पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है। गोपालगंज जिले के थावे थाना अंर्तगत नारायणपुर गांव के पास अपराधियों ने गुरुवार 10 बजे सुबह एक मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान थावे प्रखंड के फुलुगनी पंचायत के मुखिया के रूप में हुई। दिनदहाड़े मुखिया की हत्या के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

मुखिया की हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को सदर अस्पताल भिजवाया है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, फुलुगनी पंचायत के मोहमद कुरैश किसी काम से बाइक लेकर थावे जाने के लिए निकले थे। इसी बीच नारायणपुर गांव के समीप अपराधियों ने बाइक सवार मुखिया पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान मुखिया के मुंह में एक गोली लग गई, इससे उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलने के बाद थावे थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है। हत्या की सूचना मिलने के बाद काफी संख्या में लोग सदर अस्पताल में पहुंच गए हैं। एसपी स्वर्ण प्रभात ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।मुखिया की हत्या की सूचना मिलने के बाद जनप्रतिनिधियों का अस्पताल आने जाने का सिलसिला शुरू हो चुका है। एमएलसी राजीव कुमार व मुखिया संघ के अध्यक्ष अनुज सिंह सदर अस्पताल पहुंच कर उनके परिजनों से मुलाकात की और हरसंभव मदद का भरोसा दिया।

बताते चले चलें कि इसी सप्ताह बेगूसराय में भी पारना के मुखिया बीरेंद्र शर्मा की हत्या अपराधियों ने कर दी मुखियों पर हो रहे हमले, उनकी सुरक्षा की मांग, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर मुखिया संघ ने प्रखंड कार्यालयों पर प्रदर्शन किया था।