Gopalganj News : भारत बंद के दौरान बच्चों से भरी बस को रोकने वाले तीन लोग गिरफ्तार, 300 पर FIR दर्ज

गोपालगंज

प्रताप सिंह। गोपालगंज में भारत बंद के दौरान हुए उपद्रव और बवाल को लेकर पुलिस ने एक्शन शुरू कर दिया है. नगर थाने में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान ने खुद एफआइआर दर्ज कराई है. जिसमें भारतीय न्याय संहिता के 9 धराओं को लगाया गया है. पांच नामजद समेत 300 लोगों को अभियुक्त बनाया गया है.

पुलिस ने इन पर लाठी-डंडों से राहगिरों के साथ मारपीट करने, टायर जलाकर एनएच व अन्य सड़क को जाम करने, बच्चों से भरी स्कूल बस को जलती आग पर रोकने, बच्चों की जान को खतरे में डालने और लोक सेवकों के साथ बदलसूकी करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं. 

पुलिस ने एफआइआर दर्ज करने के साथ ही ताबड़तोड़ छापेमारी कर तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ करने के बाद गुरुवार को गिरफ्तार सभी तीन अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. इनमें जादोपुर थाना क्षेत्र के भुआली टोला का अन्नू राम, सिधवलिया का शंभू कुमार राम और रंजित कुमार राम शामिल है. 

पुलिस ने पांच उपद्रवियों की पहचान करने का दावा किया है, इनमें सिधवलिया थाने के बुचिया गांव निवासी भिखारी राम का पुत्र इंद्रजीत कुमार राम, स्व. मोरंग राम का पुत्र शिव कुमार राम, इनामी टोला निवासी रामायण राम के पुत्र पिंटू कुमार राम, जादोपुर थाने के भुआली टोला निवासी काशी राम के पुत्र अन्नू कुमार राम और नगर थाना क्षेत्र के सुकुलवा खुर्द गांव के निवासी विजय बहादुर राम के पुत्र जय कुमार उर्फ लक्की कुमार शामिल हैं. इन सभी पांच आरोपितों के अलावा 300 अज्ञात लोगों को उपद्रव में शामिल बताया गया है. इनकी पहचान की जा रही है.