Sanjeev Mishra : बिहार के गोपालगंज में शनिवार की आधी रात को मोबाइल फोन की घंटी बजी और युवक बाहर निकल गया. रविवार की सुबह आम के पेड़ से झूलती हुई युवक की लाश मिली. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. लड़की के दुपट्टे से बनाया गया फांसी का फंदा युवक के गले में था. प्रेम प्रसंग में हुई हत्या की वारदात कटेया थाना के पकहां मोड़ के पास की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद हत्या मानकर जांच शुरू कर दी है. हालांकि परिजन की ओर से लिखित शिकायत नहीं दी गई है. पुलिस मामले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
मृतक युवक का नाम राहुल कुमार उर्फ बुल्लू है. वह कटेया नगर पंचायत वार्ड नंबर तीन निवासी राजू पासी का 18 वर्षीय पुत्र था. उधर, पुलिस ने जांच के बाद आम के पेड़ से जब युवक के शव को नीचे लाया तो मुंह में गमछा लगा था. गले में लड़की का दुपट्टा था. वारदात को देखने के बाद मामला प्रेम-प्रसंग की ओर इशारा कर रहा था. लिहाजा पुलिस ने भी जांच का दायरा बढ़ाते हुए मृतक का मोबाइल फोन, लड़की का दुपट्टा समेत तमाम साक्ष्य को इक्कठा कर जब्त कर लिया.
इधर, युवक की हत्या के बाद पेड़ से शव को लटकाने की खबर मिलते ही परिजन घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. घटनास्थल पर मृतक की मां और बहन समेत काफी संख्या में लोग पहुंच गए. मृतक की मां ने जैसे ही बेटे के शव को देखा बेहोश होकर गिर पड़ी. वहीं बहन बदहवास हो गई. दहाड़ मारकर रोने लगी. मौजूद लोग पीड़ित परिजनों को संभालने में जुट गए.
रविवार को पेड़ पर लाश मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि सुबह के तीन बजे राहुल पकहां चौराहे पर पहुंचा. वहां बहुत ठंड लगने की बात करते हुए चाय पीने लगा. चौराहे पर चाय पीने के बाद वापस लौट गया. उसके कुछ ही घंटे के बाद पेड़ से शव लटके होने की खबर चारों तरफ फैल गई. राहुल अपने परिवार का एक कमाऊ लड़का था. ठेले पर साग-सब्जी घूम कर बेचने का काम करता था. इसी से कमाई करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक युवक की मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है.
मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए पुलिस मृतक के मोबाइल का सीडीआर निकालकर कॉल डिटेल खंगाल रही है. ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मृतक राहुल उर्फ बल्लू ने कब-कब किससे बात की है. यदि हत्या का मामला है तो किन-किन लोगों की इस वारदात में हाथ है. वहीं मामले पर एसपी आनंद कुमार ने कहा कि पुलिस कई बिंदु पर जांच कर रही. युवक के मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए टेक्निकल टीम की मदद ली जा रही. जल्द ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.