प्रशांत किशोर ने दी भाजपा को चुनौती, कहा बिहार के विकास के लिए मोदी जी ने एक बैठक तक नहीं की

गोपालगंज

गोपालगंज/राजन द्विवेदी : जन सुराज पदयात्रा के 110 वें दिन गोपालगंज में प्रशांत किशोर ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा को एक चुनौती दी। उन्होंने कहा कि यहां मौजूद लोगो में बहुत लोगो ने भाजपा को वोट दिया था, हमने भी 2014 में भाजपा के लिए काम किया था।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

जब भी कोई यूपी बिहार में मोदी जी का नाम भी नहीं जानता था तब हमने मोदी जी का अभियान चलाया 9 साल से मोदी जी देश के प्रधानमंत्री हैं लेकिन बिहार के लिए कितना काम हुआ है यह सबको मालूम है। प्रशांत ने कहा कि मेरा खुला दावा है कि मोदी जी ने बिहार को लेकर बीते 9 सालों में एक भी बैठक की हो तो मैं भाजपा का झंडा लेकर घूमने के लिए तैयार हूं। बिहार ने 40 में से 39 सांसद मोदी जी को जीता कर भेजे हैं और हम लोगों को विकास के लिए एक बैठक तक नसीब नहीं हुई है।