UPDATE : गोपालगंज में चाकू मार कर एक युवक की हत्या, अक्रोशित लोगों ने हत्यारे के घर और पोलट्री फार्म को तोड़ा

गोपालगंज

चाकू मारने वाला भी नरहरपुर का है निवासी, घटना में घायल तीन अन्य की हालत खतरे से बाहर

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

GOPALGANJ, ANAND : गोपालगंज जिला में चाकू मार कर एक युवक की हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है, घटना से आक्रोश में बंगरा गांव के सैकड़ों लोगों ने हत्यारे के घर में आगजनी करते हुए तोड़ फोड़ की है। घटना स्थल पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

‌ जानकारी के अनुसार ,थावे थाना अंतर्गत उदंत राय के बंगरा निवासी शक्ति उपाध्याय अपने तीन साथियों के साथ टहल रहा था इसी बीच नौकीगज मंदिर के पास दारू पी रहे कुछ अपराधियों से बकझक हो गया जिसमे अपराधियों ने चाकूबाजी कर दी ।इस चाकूबाजी में शक्ति उपाध्याय की छाती पर लग गया जिसकी गोरखपुर जाने के क्रम में मौत हो गई।शक्ति उपाध्याय विदेश में रहकर नौकरी करता था और छुट्टी में घर आया हुआ था।

घटना के बारे में बताया जाता है कि बंगरा के ग्रामीण चिकित्सक अरुण उपाध्याय के दो पुत्रों में बड़ा बेटा शक्ति उपाध्याय
की शादी फरवरी में ही भोजपुरवा हुई थी।

पुलिस घटना स्थल और शक्ति उपाध्याय के घर पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी है।घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।वैसे,परिजनों के अनुसार चाकू मारने में नरहरपुर गांव के ही धर्मेंद्र सिंह का बेटा रामू है। शशि के घर कोहराम मच गया है। पोस्ट्रमार्टम के बाद लाश को परिजनों को सौंप दिया गया है।