सात फरवरी से स्कूल खोलने की अनुमति दे सरकार वरना होगा आंदोलन : मंगल सिंह

Local news बिहार

तुरकौलिया/प्रतिनिधि। कोविड महामारी को देखते हुए बिहार सरकार ने सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों को संचालित करने पर प्रतिबंध लगाया है। इसको लेकर प्राईवेट शिक्षण संस्थान को संचालित करने के लिए तुरकौलिया प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ने आज रोशनी पब्लिक स्कूल के परिसर में एक बैठक की।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अध्यक्षता एम एस पब्लिक स्कूल के संस्थापक मंगल सिंह ने किया। जबकि संचालन रोशनी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन प्रिंस कुमार ने किया। डायमंड पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर परशुराम पंडित ने सरकार से आग्रह करते किया कि आगामी 6 जनवरी के बाद 7 जनवरी से प्राईवेट स्कूलों को संचालित करने की अनुमति दें। क्योंकि स्कूल बंद रहने के कारण बच्चों का भविष्य अंधकारमय होते जा रहे हैं।

अगर सरकार एसोसिएशन के आग्रह को दरकिनार करती है, तो एसोसिएशन सरकार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन के लिए सड़क पर उतरेगी और यह आंदोलन किसान आंदोलन से विकराल होगा। मौके पर जेएच मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर शशिभूषण सिंह, चंदन आदित्य शिक्षण संस्थान के सुरेन्द्र कुमार सिंह, बीके मेमोरियल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर अजय कुमार, न्यू डीपीएस डायरेक्टर उमेश कुमार चौधरी, आर एन विधयापीठ डायरेक्टर बीर बहादुर प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें…

https://beforeprint.in/news/bihar-news/join-for-micro-donation-through-namo-app-vinod/