विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह के मंत्री पद पर पुनर्विचार करे सरकार

बिहार मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर, बीपी प्रतिनिधि। भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव से अपहरण के एक मामले में नवनियुक्त विधि मंत्री कार्तिकेय सिंह को लेकर जारी विवाद के मद्देनजर उनके मंत्री पद पर पुनर्विचार करने की मांग की है। एक प्रेस विज्ञप्ति में माले.श राज्य सचिव ने कहा है कि ऐसे लोगों के मंत्री पद पर रहने से सरकार की छवि धूमिल होती है। उक्त आशय का एक पत्र मुख्य मंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्य मंत्री तेजस्वी यादव को दिया जाएगा.

उन्होंने आगे कहा है कि इस मसले पर भाजपा को कुछ भी बोलने का नैतिक अधिकार नहीं है. भाजपा ने योगी जैसे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बना कर रखा है जिन पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. ना केवल योगी बल्कि भारतीय जनता पार्टी सांप्रदायिक उन्माद, दंगा-फसाद और अपराध को प्रश्रय देने वालों का ही समूह है.

कानून व्यवस्था की बेहतरी और न्याय की गारंटी  को लेकर हमारी पार्टी प्रतिबद्ध है और जनता की उम्मीदों को लगातार मजबूती से उठाती रहेगी.