जातीय जनगणना के विषय पर सरकार की नीयत साफ नहीं है : तेजस्वी यादव

Politics पटना बिहार

स्टेट डेस्क/पटना। जातीय जनगणना कराने की मांग को लेकर आरजेडी लगातार बिहार सरकार पर हमलावर है। वहीं पत्रकारों ने जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जातीय जनगणना पर सर्वदलीय बैठक के संबंध में सवाल पूछा तो उन्होंने ने चुप्पी साध ली। इसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक बार फिर सरकार पर हमलावर होते हुए दिख रहे हैं।

जाति जनगणना के मुद्दे पर सीएम नीतीश पर तेजस्वी यादव ने बड़ा हमला करते हुए कहा कि जातीय जनगणना के विषय पर सरकार की नीयत साफ नहीं है। इसलिए सीएम नीतीश कुमार घुमा-फिराकर बात कह रहे हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना कोई राज्य का मसला नहीं बल्कि यह देश का मसला है और इससे पूरे देश का लाभ होगा। लेकिन, भारतीय जनता पार्टी केंद्र में है वह जातीय जनगणना कराना ही नहीं चाह रही है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

इसलिए हम लोग राज्य सरकार अपने खर्च पर बिहार में जाति जनगणना कराए, इसकी मांग कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि यदि राज्य में हमारी सरकार होती तो हम किसी से डरते नहीं। चाहे हमारी सरकार रहती या फिर चली जाती है लेकिन हम जातीय जनगणना जरूर करवाते हैं।

यह भी पढ़ें…

वही विशेष राज्य के दर्जे के मसले पर तेजस्वी यादव ने कहा सीएम नीतीश कुमार बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग किस से कर रहे हैं, जबकि वह सरकार में है। विशेष राज्य के दर्जे के मसले पर बीजेपी नीतीश कुमार के कार्यों पर सवाल खड़ा कर रही है। इससे साफ है कि एनडीए के नेता ही नहीं चाहते कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले।