राज्यपाल ने 21 वीर नारियों को किया सम्मानित

बिहार

दानापुर/बीपी प्रतिनिधि। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बिहार के राज्यपाल महामहिम फागू चौहान बिहार रेजीमेंट सेंटर परिसर दानापुर पहुंचे। 75 वां आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान वीरता पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों का सम्मान समारोह किये।

सम्मान समारोह में महामहिम राज्यपाल फागू चौहान के बिहार रेजीमेंट सेंटर पहुंचते ही वहां उपस्थित मेजर जनरल विशाल अग्रवाल जनरल ऑफिसर कमांडिंग झारखंड और बिहार सब एरिया सहित इस समारोह में उपस्थित सेना के अधिकारियों ने महामहिम को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया‌। इस दौरान इस समारोह में वीरता पुरस्कारों से अलंकृत बिहार के वीरों और उनके कर्तव्य के प्रति आदित्य समर्पण राष्ट्र की सेवा के लिए महामहिम ने 21वीरता पुरस्कार विजेताओं और वीर नारियों को सम्मानित किया।

सम्मानित लोगों में स्वर्गीय शहीद लांस नायक अलबर एक्का के पुत्र विंसेंट एक्का जिन्होंने 1971 के भारत-पाक युद्ध के दौरान देश के सर्वोच्च सेन वीरता पुरस्कार परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था उनके कृतज्ञता के प्रतीक के रूप में सम्मान सोल सम्मान प्रमाण पत्र नगद पुरस्कार महामहिम के द्वारा प्रदान किया गया। महामहिम फागू चौहान ने बताया कि मौका मिला तो आगे से और भी वीरों को सम्मानित करेंगे।

यह भी पढ़े…