बेगूसराय/विनोद कर्ण। जिले की चर्चित नाट्य संस्था द प्लेयर्स एक्ट रंगमंडल बेगूसराय द्वारा आयोजित चार दिवसीय दूसरे राष्ट्रीय नाट्य महोत्सव के आखिरी दिन सोमवार की संध्या महोत्सव के समापन पर नेशनल चैंपियन शतरंज खिलाड़ी अनुराधा बेनीवाल की मूल यात्रा-वृतांत रचना “आज़ादी मेरा ब्रांड” का सफ़ल मंचन फैक्ट स्पेस रतनपुर में किया गया। जिसकी परिकल्पना व निर्देशन भारतीय रंगमंच के चर्चित युवा रंग-निर्देशक प्रवीण कुमार गुंजन ने किया।
प्रशिक्षित महिला रंगकर्मी शिल्पा भारती द्वारा अभिनीत नेशनल चैंपियन अनुराधा बेनीवाल की यात्रा वृतांत पर आधारित एकल नाटक रूढ़िवादी संस्कृति के दायरों में सिमटी महिला की आज़ादी को दर्शाता है तथा इस पुरुष प्रधान समाज से जाति धर्म भेद-भाव आदि संकीर्णताओं से मुक्ति पाकर एक इंसान को इंसानियत की मार्ग अपनाने की बात करता है। विदित हों कि यह नाटक देश के प्रतिष्ठित नाट्य संस्थान एनएसडी स्नातक अभिनेत्री शिल्पा भारती पूरे नाट्य प्रदर्शन में अपने प्रभावशाली एकल अभिनय से दर्शकों को काफ़ी प्रभावित किया।
अभिनेत्री शिल्पा के सशक्त अभिनय से प्रेक्षागृह में उपस्थित सभी दर्शकों ने ख़ूब प्रशंसा की साथ ही नाटक में कर्णप्रिय संगीत और प्रकाश परिकल्पना काफी सराहनीय रहा। प्रस्तुति आज़ादी मेरा ब्रांड में संगीत गायन युवा रंगकर्मी चंदन कुमार वत्स एवं अमरेश कुमार, संगीत इंस्ट्रूमेंट्स दीपक कुमार, ध्वनि संचालन मो. रहमान, प्रकाश परिकल्पना चिंटू कुमार ने किया।
प्रस्तुति से पूर्व आगंतुक अतिथि बेगूसराय नगर निगम के निवर्तमान महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह फिल्म जगत के जानेमाने अभिनेता आशीष विद्यार्थी, एनसीजेडसीसी प्रयागराज के वर्तमान निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा बिहार रंगमंच के ख्याति प्राप्त रंग-निर्देशक अभय सिन्हा सहित रंग-उत्सव के विभिन्न कार्यकारिणी पदाधिकारीगण अध्यक्ष एसएनएनआर कॉलेज चमथा के प्राचार्य प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह ‘अमर’ कॉपरेटिव बैंक के चेयरमैन नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धनकु, संयोजक कलाप्रेमी बीआरके सिंह ‘राजू’ स्वागताध्यक्ष डॉ. राहुल कुमार ने सम्मिलित रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
महोत्सव के समापन दिवस पर प्रस्तुति से पूर्व संस्था द्वारा भारतीय रंगमंच के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान एवं उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए दो महान विभूतियाँ राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय नई दिल्ली के पूर्व प्रभारी निदेशक व उत्तर मध्य सांस्कृतिक क्षेत्र प्रयागराज के वर्तमान निदेशक प्रोफ़ेसर सुरेश शर्मा को भारतेन्दु राष्ट्रीय रंग सम्मान तथा कला संस्कृति युवा विभाग बिहार सरकार के राज्यकला सम्मान चयन समिति के सदस्य मशहूर रंगकर्मी अभय सिन्हा को विनय चन्द्र वर्मा राष्ट्रीय कला सम्मान के साथ पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र तथा संस्था के प्रतीक चिन्ह व लिफ़ाफ़े में पैक ग्यारह हज़ार रुपये की प्रोत्साहन राशि के साथ सादर अभिवादन कर ससम्मान सम्मानित किया गया।
मौके पर समापन सत्र में आगन्तुक अतिथियों ने चार दिसवीय रंग-महोत्सव के सफ़ल आयोजन के लिए कार्यक्रम में शामिल समस्त कलाकारों व सहयोगियों को अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किए। पूरे महोत्सव में मंच-संचालन दीपक कुमार ने किया तथा राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय स्नातक युवा अभिनेता कुन्दन सिन्हा ने सभी आगंतुक अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किये।
पूरे आयोजन को सफ़लता दिलाने में संस्था द्वारा सम्मानित कलाकार युवा रंगकर्मी अमरेश कुमार, अजय कुमार भारती, गुंजन सिन्हा, राहुल सावर्ण, श्रुति वर्मा, रमणचन्द्र वर्मा, फेस्टिवल डायरेक्टर चंदन कुमार सोनू, चंदन कुमार वत्स, अंकित राज आदि कलाकार सहित फैक्ट रंगमंडल ने विशेष भूमिका निभाई।
यह भी पढ़ें…