सासाराम, अरविंद कुमार सिंह। सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर लोग अच्छे कामों के लिए करते हैं तो कई लोगों से गलत तरीके से इस्तेमाल करके लोगों को ब्लैक मेल का काम करते हैं। इसी तरीके से रोहतास जिले में एक मामला आया जिस पर एसपी ने जांच की तो देखा कि फेक आईडी बना करके और इसमें ब्लैकमेल करने का काम किया जा रहा है। इसकी जानकारी देते हुए एसपी आशीष भारती ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक महिला का फेक एकाउंट बनाकर उसे बदनाम करने एवे डराने-धमकाने वाले साइबर अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में सोमवार देर रात एसपी आशीष भारती द्वारा जानकारी मीडिया को दी गई है। एसपी ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा जनवरी 2022 में जिले के डेहरी मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने आइपीसी एवं आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था। एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले में कार्रवाई के लिए डेहरी मुफ्फसिल थानाध्यक्ष की अध्यक्षता में एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम द्वारा उक्त काण्ड का अनुसंधान आधुनिक तकनीक से किया जा रहा था, और साइबर टीम की सहायता ली जा रही थी। इस क्रम में पुलिस को जानकारी मिली कि मामले का अभियुक्त औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।
पुलिस द्वारा उसे ट्रेस करने के क्रम में पता चला कि वह रोहतास जिले के अकोढ़ीगोला थाना क्षेत्र में देखा गया है। असके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त अपराधकर्मी को अकोढ़ीगोला और राजपुर के रास्ते में पेट्रौल पंप के पास गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी अब्दुल सत्तार औरंगाबाद जिले के कुटुंबा थाना के महराजगंज निवासी इस्माइल अंसारी का बेटा बताया जाता है।
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी ने उक्त कांण्ड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। उसकी निशानदेही पर काण्ड में शामिल अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, जिन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।