स्टेट डेस्क/पटना। बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि विगत 3 सप्ताह से बिहार में कोरोना के केस बढ़ने शुरू हो गए हैं इससे पहले स्थिति ठीक थी 2 या 4 मरीज मिल रहे थे लेकिन इधर कुछ दिनों से संख्या बढ़ रही है। जो केस बढ़ रहे हैं उसको लेकर चिंता हम लोग कर रहे हैं और काम भी कर रहे हैं।
प्रतिदिन जांच एक लाख से सवा लाख के बीच में कर दिया गया है । कोरोना के बचाव का सबसे बेहतर उपाय टीकाकरण है उस कार्य को भी तेजी से किया जा रहा है। हर घर दस्तक कार्यक्रम लगातार चल रहा है घर-घर दरवाजे पर जाकर टीका देने का काम लगातार चल रहा है। इसके अलावा कई जगहों पर महा अभियान चल रहा है।
अभी तक राज्य में 13 करोड़ 85 लाख से ज्यादा टीकाकरण लग चुका है। टीकाकरण के कार्य में उत्तर प्रदेश के बाद बिहार दूसरे स्थान पर है। कोरोना को रोकने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। मंगल पांडे ने आम लोगों से अपील की कोरोना के प्रोटोकॉल खास तौर पर मास्क लगाना साफ सफाई करना बहुत बहुत भीड़ भाड़ में जाने से बचना इन सब चीजों का ध्यान रखें।
यह भी पढ़े..