विविधता में एकता दर्शाती है ‘होली’, होता है आत्मीय मिलन : रेखा कुमारी

Local news बिहार शिवहर

शिवहर/राजन द्विवेदी। स्थानीय प्राधिकार निकाय से शिवहर सीतामढ़ी जदयू (एनडीए) के बिहार विधान प्रत्याशी रेखा कुमारी ने आज क्षेत्र भ्रमण के दौरान त्रिस्तरीय पंचायत के सम्मानित जनप्रतिनिधियों से मिलकर उन्हें होली और शब-ए-बारात की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे देश का गौरवशाली इतिहास रहा है कि विभिन्न भाषा, रीति रिवाज और संस्कृति के बावजूद भी होली जैसा पर्व पूरे भारत में हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

रंगों का त्योहार होली में विभिन्न रंगों के मनमोहक अबीर- गुलाल भारतीय विविधता में एकता का मिसाल है जहां सभी लोग अपने आपस के मतभेद भुलाकर एक दूसरे को गले लगाकर, सारे गिले-शिकवे मिटाकर अबीर, रंग और गुलाल से सराबोर कर देते हैं। बताया कि अगर सच में माना जाए तो होली वास्तव में मिलन है संस्कृति का, संस्कार का, परंपरा का, अंतर्मन का, आत्मीयता का, सौहार्द का, प्रेम का, भाईचारा का, क़ौमी एकता का, रिश्तों का। रेखा कुमारी ने कहा कि होली ऐसा त्यौहार है जिसके माध्यम से विदेशों में भी भारतीय संस्कृति परचम लहरा रहा है।

वहीं रेखा कुमारी ने कहा कि शब-ए-बारात और होली एक ही दिन मनाया जाना भारतीय सांस्कृतिक विरासत में गंगा-जमुनी तहजीब की ताने-बाने को दर्शाता है, जो पूरी दुनिया में एक मिसाल है। कहा कि शब-ए-बारात में पूरी रात अल्लाह ताला की इबादत की जाती है परिवार एवं मुल्क की अमन, चैन, तरक्की की दुआ की जाती है। जदयू विधान परिषद प्रत्याशी ने शिवहर-सीतामढ़ी क्षेत्र सहित पूरे बिहारवासियों को होली और शब-ए-बारात की ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।

यह भी पढ़ें…