Home Minister अमित शाह एक बार फिर बिहार में, अबकी जेपी की जन्मस्थली में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

बिहार

BP,DESK : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर बिहार आ रहे है. बता दें कि अमित शाह अब मिशन बिहार में पूरी तरह से जुट गए हैं. कहा जा रहा है कि अमित शाह के इस दौरे से जहां बीजेपी कार्यकर्ता उत्साहित हैं वहीं जदयू और आरजेडी के नेता मंथन में जुट गए हैं.

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

अमित शाह 17 दिनों के बाद 11 अक्टूबर को एक बार फिर बिहार आ रहे हैं. जेपी की जन्मस्थली सिताबदियारा में आयोजित कार्यक्रम में वो शामिल होने आ रहे हैं. लेकिन, उनके इस दौरे से बिहार में एक बार फिर से सियासत गरमा गई है. अपने सीमांचल दौरे के दौरान अमित शाह नीतीश-लालू की दोस्ती पर जमकर निशाना साधा था. केंद्रीय गृहमंत्री अपने सीमांचल दौरे के समय लालू प्रसाद नीतीश कुमार से बचकर रहने को कहा था तो बिहार की जनता को लालू-राबड़ी के 15 वर्षो के शासन काल की याद दिलाना भी नहीं भूले थे. इसपर लालू प्रसाद के छोटे लाल और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा था ‘क्या वो बिहार में किसी को डराने आए थे’?

कहा जा रहा है कि जिस तरीके से पूर्णिया में अमित शाह की सभा हुई थी उसी तर्ज पर छपरा में भी सभा होगी और वहां हजारों की संख्या किसान और बीजेपी के नेता शामिल होंगे . बताते चलें कि पिछले ही सप्ताह 23 और 24 सितम्बर को अमित शाह बिहार के दो दिवसीय दौरे पर आये थे. किशनगंज में उन्होंने बीजेपी नेताओं से कहा था कि आप परेशान नहीं हो जरुरत पड़ने पर प्रतिमाह बिहार आयेंगे. कहा जा रहा है कि बीजीपे से जदयू के अलग होने के बाद परेशान चल रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए अमित शाह मिशन बिहार शुरु किया है.