यूक्रेन से लौटे ऋतिक ने सुनाई जब आप बीती तो छलक आई सबकी आंखे

बिहार

कहा, यूक्रेन में हर तरफ है तबाही का मंजर

मोतिहारी /राजन द्विवेदी।  रूस – यूक्रेन युद्ध के कारण यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों की स्वदेश वापसी का सिलसिला जारी है। प्रशासनिक स्तर पर माना जा रहा है कि अब भी जिले के लगभग 50 छात्रों के यूक्रेन में फंसे होने का अनुमान है। ऐसे में घोड़ासहन प्रखंड क्षेत्र स्थित पुरनहिया गांव का रहने वाला छात्र ऋतिक राज 5 मार्च की देर रात मोतिहारी पहुंचा।

ढाका के बीजेपी विधायक पवन जायसवाल ने उससे मुलाकात की और उसे प्रोत्साहित किया। इस दौरान यूक्रेन से लौटे छात्र ने बताया कि यूक्रेन में हर तरफ तबाही का मंजर है। लोग पल-पल दहशत के साए में जी रहे हैं। ऋतिक राज यूक्रेन के खारकीव स्थित बीएन काराजिन मेडिकल कॉलेज में द्वितीय वर्ष का छात्र है। यूक्रेन में हर पल दहशत के साए में लोग समय गुजार रहे हैं। उसने बताया कि वहां खाने की दिक्कत होने लगी है। पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है। भूखे प्यासे वहां छात्र अपना समय गुजार रहे हैं।

इस दौरान यूक्रेन के हालात को बताते हुए ऋतिक राज खुद भावुक हो गया। उसकी बातों को सुनकर वहां उपस्थित लोग भी भावुक हो गए। ऋतिक ने यूक्रेन में फंसे अपने अन्य साथियों के जल्द स्वदेश वापसी सुनिश्चित कराने के लिए केंद्र सरकार से गुजारिश की है। ऋतिक के मुताबिक लोग बंकरों में छुपे हुए हैं। किसी तरह दहशत के माहौल में वहां पर समय गुजर रहा है। उसने बताया कि वहां फंसे छात्र डिप्रेशन में चले गए हैं। युद्ध शुरू होने के पहले सरकार की एडवाइजरी जारी करने के बावजूद छात्रों के नहीं लौटने पर उसने बताया कि कॉलेज ने भी गलती की और दूतावास से जारी एडवाइजरी स्पष्ट नहीं थी। उससे भ्रम की स्थिति हो गई। ऋतिक अब आगे की पढ़ाई को लेकर परेशान है, अलबत्ता कॉलेज ने आन लाइन पढ़ाने का भरोसा दिया है।