बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला के बगहा में निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बगहा-1 प्रखंड के समेकित बाल विकास सेवा परियोजना कार्यालय में प्रधान लिपिक शंभूनाथ पांडेय को 25 हजार रूपए रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया गया। निगरानी डीएसपी के नेतृत्व में गुरुवार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार लिपिक को लेकर मुजफ्फरपुर चली गई।
सूत्र बताते हैं कि प्रधान लिपिक शंभू नाथ पांडेय एक आंगनबाडी सेविका की सेवा स्थाई करने के लिए डुमरिया गांव निवासी रजनीश कुमार गिरी से 25 हजार रूपए की मांग किया। जिसकी शिकायत रजनीश कुमार ने निगरानी में दर्ज़ कराया। निगरानी की टीम ने शम्भूनाथ पाण्डेय को रंगेहाथ रिश्वत लेते दबोच लिया और मुज़फ्फपुर ले गई।


यह भी पढ़ें…